in

Rewari News: चार नए डेंगू संक्रमित मिले, संख्या हुई 51 Latest Haryana News

Rewari News: चार नए डेंगू संक्रमित मिले, संख्या हुई 51  Latest Haryana News



रेवाड़ी। एक गांव में लार्वा की जांच के दौरान नाली में काला तेल डालते स्वास्थ्य कर्मी। स्रोत: वि

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

रेवाड़ी। जिले में डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को चार नए डेंगू संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 51 हो गई है। 6 डेंगू संक्रमित मिलने से शहर का नैनसुखपुरा हॉट स्पाट बन गया है।

मंगलवार को शहर के शक्तिनगर व जसवंत नगर से 1-1, चांदपुर की ढ़ाणी से 1 और गुरुग्राम के बृजपुरा से डेंगू का एक नया केस मिला। गुरुग्राम के बृजपुरा निवासी एक बच्चे की रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल में जांच हुई थी जिसमें वह डेंगू पॉजिटिव निकला। कुल चार मामले आने के बाद जिले में डेंगू संक्रमिक मरीजों की संख्या 51 हो गई है। पिछले सप्ताह में 27 केस मिले थे। हालांकि अभी तक मलेरिया के दो पाॅजिटिव मरीज सामने आए हैं। वहीं, लापरवाही बरतने और डेंगू का लार्वा मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 2200 लोगों को नोटिस जारी किया है। नैनसुखपुरा गांव में पिछले दिनों छह केस मिलने के बाद वहां फॉगिंग कराई गई है। इसके अलावा गांव में घर-घर जाकर टीम ने लार्वा की जांच भी की।

हेल्थ इंस्पेक्टर विरेंद्र यादव ने बताया कि डेंगू पर नियंत्रण के लिए सावधानी जरूरी है। लोगों को खुद भी सावधान रहना चाहिए। आसपास घरों के बाहर भी पानी भरा है तो उसमें भी मच्छर न पनपने दे, उसमें काला तेल डाल सकते है। उन्होंने कहा कि फोगिंग पर भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जहां जिस घर में डेंगू के केस निकले वहां खासकर फॉगिंग जरूरी है।

प्रतिदिन हो रही 60 से 70 सैंपलों की जांच

नागरिक अस्पताल में एलाइजा जांच होती है। सीएचसी और पीएचसी में सिर्फ सैंपल लिए जाते हैं। वहां से सैंपल लेकर नागरिक अस्पताल में जांच के लिए भेजे जाते हैं। यहां प्रतिदिन 60 से 70 सैंपलों की जांच होती है। सैंपलों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। इसका कारण यह है कि मौसम जैसे-जैसे बदल रहा है वायरल बुखार लगातार फैल रहा है।

फॉगिंग में तेजी लाने की जरूरत

बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया है। शहर ही नहीं गांव में भी दूषित पानी हो गया है जिसमें मच्छर पनप रहे हैं। इस वजह से फॉगिंग में तेजी लाने की जरूरत है। अभी भी कई इलाके ऐसे हैं जहां पर फॉगिंग नहीं हो पा रही है। जिन जगहों पर केस निकल रहे हैं, वहां भी फॉगिंग में लापरवाही बरती जा रही है। नैनसुखपुरा गांव में 6 केस निकल चुके हैं। गांव हॉट स्पॉट बनता बन गया है। डिप्टी डायरेक्टर मलेरिया जल्द ही रेवाड़ी दौरे पर आने वाले हैं। यहां आने पर वह नैनसुखपुरा गांव का निरीक्षण कर सकते हैं।


Rewari News: चार नए डेंगू संक्रमित मिले, संख्या हुई 51

Rewari News: तीन लाख की आबादी पर 300 सफाईकर्मी, कैसे सुधरे स्वच्छता रैंकिंग  Latest Haryana News

Rewari News: तीन लाख की आबादी पर 300 सफाईकर्मी, कैसे सुधरे स्वच्छता रैंकिंग Latest Haryana News

जाति-धर्म, व्यक्तिगत टिप्पणी से बचें प्रत्याशी : विवेक आर्य  haryanacircle.com

जाति-धर्म, व्यक्तिगत टिप्पणी से बचें प्रत्याशी : विवेक आर्य haryanacircle.com