[ad_1]
{“_id”:”69026aed4dc76260940be3c6″,”slug”:”shrimad-bhagwat-katha-is-the-essence-of-all-stories-sakshi-gopal-das-ambala-news-c-36-1-sknl1003-152116-2025-10-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”श्रीमद्भागवत कथा सभी कथाओं का सार: साक्षी गोपाल दास”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, अंबाला
Updated Thu, 30 Oct 2025 12:58 AM IST
अंबाला। छावनी के बीपीएस प्लेनेटोरियम में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया। यह कथा इस्कॉन धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र की ओर से आयोजित की गई। इस दौरान कथाव्यास साक्षी गोपाल दास ने श्रद्धालुओं को कथा का रसपान कराया। इस दौरान उन्हाेंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा ही सब कथाओं और पुराणों का सार है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण का शरीर तीन तत्वों से बना है भगवान श्री कृष्ण सृष्टि का सर्जन करते हैं । विष्णु रूप में प्रकट होकर सृष्टि का पालन करते हैं और शिव रूप में प्रकट होकर सृष्टि का संहार कर देते हैं। श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया।
[ad_2]
Source link