[ad_1]
वेस्टइंडीज ने तीसरे टी-20 से पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली।
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को दूसरे टी-20 में 14 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चट्टोग्राम में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 149 रन बनाए। जवाब में होम टीम 135 रन ही बना सकी। 3 विकेट लेने वाले रोमारियो शेफर्ड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
एथनाज और होप की फिफ्टी मतिउर रहमान स्टेडियम में बुधवार को वेस्टइंडीज ने बैटिंग चुनी। टीम ने 1 रन पर पहला विकेट गंवा दिया, ब्रैंडन किंग 1 रन ही बना सके। नंबर-3 पर उतरे कप्तान शाई होप ने फिर ओपनर एलिक एथनाज के साथ पारी संभाल ली। दोनों ने फिफ्टी लगाई और टीम को 100 रन के पार पहुंच दिया।
एथनाज 52 और होप 55 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के जाते ही टीम बिखर गई और 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी। आखिर में रोस्टन चेज ने 17 और रोमारियो शेफर्ड ने 13 रन बनाए। बाकी कोई भी बल्लेबाज 5 रन का स्कोर भी नहीं छू सका।

एलिक एथनाज और शाई होप ने 105 रन की पार्टनरशिप की।
मुस्तफिजुर को 3 विकेट बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। स्पिनर नसुम अहमद और रिशाद हुसैन ने 2-2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद के हाथ 1 सफलता लगी। वहीं तंजिम हसन साकिब, शमीम हुसैन और सैफ हसन कोई विकेट नहीं ले सके। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

तस्कीन अहमद ने 1 विकेट लिया।
तंजिद हसन ने फिफ्टी लगाई 150 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी होम टीम की शुरुआत धीमी रही। चौथे ओवर में सैफ हसन 5 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान टीम का स्कोर महज 13 रन था। कप्तान लिटन दास ने फिर 23 रन बनाकर टीम को 50 के करीब पहुंचाया। उन्हें अकील हुसैन ने बोल्ड कर दिया।
तंजिद हसन तमीम एक एंड पर टिक गए, लेकिन उनके सामने लगातार विकेट गिरते रहे। तौहिद हृदॉय 12 और जाकेर अली 17 रन बनाकर आउट हुए। शमीम हुसैन 1 और रिशाद हुसैन खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। 18वें ओवर में तंजिद 61 रन बनाकर आउट हुए और टीम ने जीतने की उम्मीदें भी गंवा दीं। होम टीम 8 विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी।

तंजिद हसन तमीम ने 61 रन बनाए।
शेफर्ड और अकील को 3-3 विकेट वेस्टइंडीज के लिए तेज गेंदबाज रोमारियो शेफर्ड ने 29 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर अकील हुसैन ने महज 22 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिए। जेसन होल्डर ने 2 विकेट लिए। जैडन सील्स, रोस्टन चेज और खैरी पीयर कोई विकेट नहीं ले सके।
तीसरा टी-20 भी चट्टोग्राम में ही बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा टी-20 मुकाबला 31 अक्टूबर को चट्टोग्राम में ही खेला जाएगा। वेस्टइंडीज ने पहला मैच 16 रन से जीता था। बांग्लादेश ने 3 वनडे की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।
[ad_2]
वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को 14 रन से दूसरा टी-20 हराया: सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, रोमारियो शेफर्ड प्लेयर ऑफ द मैच
