{“_id”:”69020494346bb31c1c0e127a”,”slug”:”video-organizing-the-rezangla-martyrdom-soil-kalash-yatra-2025-10-29″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”महेंद्रगढ़ में रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा का दो नवंबर को होगा भव्य स्वागत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वर्ष 1962 के भारत चीन युद्ध के युद्ध की रेजांगला बैटल के अमर शहीदों की अहीर धाम से लाई गई शहादत माटी की कलश यात्रा 19 प्रदेशों से होते हुए दो नवंबर को महेंद्रगढ़ जिले में प्रवेश करेगी। महेंद्रगढ़ के राव तुलाराम चौक पर इस यात्रा का भव्य स्वागत होगा। शहर के राव तुलाराम चौक से परशुराम चौक तक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। तीन नवंबर को यात्रा नारनौल में पहुंचेगी। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश अध्यक्ष (का.) व यात्रा के प्रदेश संयोजक रमेश राव पायलट, हरियाणा के मुख्य महासचिव बलवान फौजी, जिला अध्यक्ष रमेश बोहरा एडवोकेट, कार्यकारी जिला अध्यक्ष बहादुर सिंह थानेदार, जिला उपाध्यक्ष लालाराम नांगल सिरोही ने यात्रा को लेकर बुधवार को पत्रकारवार्ता आयोजित की।
उन्होंने बताया कि यह यात्रा हरियाणा में प्रवेश करने के दो नवंबर को महेंद्रगढ़ में राव तुलाराम चौक स्थित पाल पैलेस पर शहीद नमन सभा के साथ महेंद्रगढ़ क्षेत्र की रेजांगला बैटल की 11 युद्ध वीरांगनाएं एवं उनके परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत एक रेजांगला (अहीर धाम) की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम के उपरांत कलश यात्रा का जुलूस अमर शहीद राव तुलाराम को नमन कर वहां से शुरू किया जाएगा और वह बालाजी चौक, सब्जी मंडी, परशुराम जी चौक, मसानी चौक, गौशाला रोड होते हुए रेजांगला चौक (माजरा चुंगी) तक जाएगा। शहर में विभिन्न समाज एवं सामाजिक संगठन कलश यात्रा का स्वागत एवं नमन करेंगे। वहां से यात्रा मालड़ा गांव जाएगी वहां शहीद नमन सभा होगी। इसके उपरांत गांव झूक में रेजांगला के शहीदों को नमन करते हुए यात्रा का समापन होगा।
उन्होंने बताया कि तीन नवंबर को नारनौल में नसीबपुर के 1857 शहीद स्मारक से कलश यात्रा शुरू होगी और जिला न्यायालय, महावीर चौक, रेजांगला चौक (हीरो होंडा चौक) होते हुए ग्राम मांदी में एक विशाल शहीद नमन सभा के साथ समापन होगा वहां पर नारनौल क्षेत्र के पांच रेजांगला शहीदों की वीरांगनाएं एवं परिवारों को सम्मानित किया जाएगा।
[ad_2]
महेंद्रगढ़ में रेजांगला शहादत माटी कलश यात्रा का दो नवंबर को होगा भव्य स्वागत