in

Bhiwani News: विरोध के बाद आखिर इफ्को केंद्र में किसानों को मिलने लगी खाद Latest Haryana News

Bhiwani News: विरोध के बाद आखिर इफ्को केंद्र में किसानों को मिलने लगी खाद Latest Haryana News

[ad_1]


 नई अनाज मंडी में ​स्थित खाद बिक्री केंद्र के बाहर लगी किसानों की भीड़। 

भिवानी। किसानों के विरोध के बाद आखिरकार नई अनाज मंडी स्थित इफ्को के बिक्री केंद्र पर किसानों को खाद मिलने लगी। मंगलवार को दूसरे दिन भी खाद लेने के लिए किसानों की काफी भीड़ जुटी। इसकी वजह से अव्यवस्था का माहौल भी बना। लेकिन केंद्र पर सोमवार शाम को ही खाद की खेप पहुंच गई थी, जिसकी वजह से केंद्र खुलने के बाद इसका वितरण भी किसानों को किया जाने लगा। किसानों को खाद लेने के लिए अधिकारियों ने पहले टोकन जारी किए थे। जिसके बाद ही उन्हें खाद दी गई।

Trending Videos

दरअसल, किसान अब अपनी फसलों में यूरिया खाद लगाने में जुटे हैं जबकि कुछ किसान तो यूरिया के साथ आगामी बिजाई के लिए भी डीएपी खरीद करने आ रहे हैं। ऐसे में किसानों के खाद केंद्र पर पहुंचने से खाद को लेकर मारामारी का माहौल भी बन रहा है। जबकि अधिकारियों के अनुसार जिले में खाद को लेकर कोई किल्लत नहीं है। वहीं खाद के नए रैक भी आ चुके हैं।

सोमवार को वाहन की व्यवस्था नहीं होने से गोदाम से बिक्री केंद्र तक खाद का स्टॉक नहीं पहुंचा था। जबकि किसानों की वहां काफी भीड़ जुटी थी। अव्यवस्था बनी तो अधिकारियों को पुलिस बुलानी पड़ी थी। मंगलवार को फिर से किसान खाद लेने के लिए इफ्को के बिक्री केंद्र पर पहुंचे। खाद मिलने से किसानों के चेहरे पर भी सूकुन दिखा। उनका कहना था कि लगातार दो दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। रोजाना ही खाद को लेकर कर्मचारी कोई न कोई हिला हवाली देते रहते हैं। सुबह टोकन दिया था और दोपहर तक खाद मिली है।

खाद को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। इफ्को के अलावा हैफेड का भी बिक्री केंद्र पास में ही है। यहां से भी किसानों को खाद मिल रही है। लेकिन कुछ किसान अव्यवस्था बनाने का प्रयास करते हैं, जिसकी वजह से दिक्कतें आती हैं। मंगलवार को खाद वितरण का काम सुचारु रूप से चला है।

-सुखदेव सिंह, इंचार्ज, इफ्को बिक्री केंद्र भिवानी।

[ad_2]
Bhiwani News: विरोध के बाद आखिर इफ्को केंद्र में किसानों को मिलने लगी खाद

Rohtak News: मॉक पोल के बाद ईवीएम का क्लियर बटन दबाएं सेक्टर अधिकारी  Latest Haryana News

Rohtak News: मॉक पोल के बाद ईवीएम का क्लियर बटन दबाएं सेक्टर अधिकारी Latest Haryana News

Haryana: आरपीएफ ने पकड़ा नकली विजिलेंस इंस्पेक्टर, रौब में अधिकारियों के संग पीता था चाय Latest Haryana News

Haryana: आरपीएफ ने पकड़ा नकली विजिलेंस इंस्पेक्टर, रौब में अधिकारियों के संग पीता था चाय Latest Haryana News