in

अडाणी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹644 करोड़ हुआ: दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 20% बढ़ा, कंपनी का शेयर एक साल में 38% गिरा Business News & Hub

अडाणी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹644 करोड़ हुआ:  दूसरी तिमाही में रेवेन्यू 20% बढ़ा, कंपनी का शेयर एक साल में 38% गिरा Business News & Hub
  • Hindi News
  • Business
  • Adani Green Energy Q2 Profit Rises 25% YoY To Rs 644 Crore; Revenue At Rs 3,008 Crore

मुंबई36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को दूसरी तिमाही में 644 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ। ये पिछले साल की तुलना में 25% बढ़ा है। वहीं अडाणी ग्रीन एनर्जी की कुल कमाई यानी टोटल इनकम 3,249 करोड़ रुपए रही। ये पिछले साल की तुलना में 4.32% घटा है।

कंपनी की इस कमाई में ऑपरेशन से रेवेन्यू 2,776 करोड़ रुपए रहा, सालाना आधार पर ये 20% बढ़ा है। वहीं जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का टोटल खर्च 2,874 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने मंगलवार (28 अक्टूबर) को जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2FY26, दूसरी तिमाही) के नतीजे जारी किए हैं।

FY26 की दूसरी तिमाही में अडाणी ग्रीन एनर्जी का मुनाफा 25% बढ़ा

सालाना आधार पर

अडाणी ग्रीन एनर्जी

FY26 (जुलाई-सितंबर) FY25 (जुलाई-सितंबर) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹2,776 ₹2,308 20%
टोटल इनकम ₹3,249 ₹3,396 -4.3%
टोटल खर्च ₹2,874 ₹2,857 0.59%
नेट प्रॉफिट ₹644 ₹515 25%

तिमाही आधार पर

अडाणी ग्रीन एनर्जी

FY26 (जुलाई-सितंबर) FY25 (अप्रैल-जून) चेंज (%)
ऑपरेशनल रेवेन्यू ₹2,776 ₹3,312 -16%
टोटल इनकम ₹3,249 ₹4,006 -18%
टोटल खर्च ₹2,874 ₹3,050 -5.7%
नेट प्रॉफिट ₹644 ₹824 -21.8%

नोट: आंकड़े करोड़ रुपए में हैं।

इस साल में अब तक शेयर का परफॉर्मेंस कैसा रहा?

अडाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज 1.19% की गिरावट के साथ 1,005 रुपए पर बंद हुआ। कंपनी का शेयर पिछले 5 दिन में 4% गिरा है। वहीं 1 महीने में कंपनी का शेयर 3% गिरा और 6 महीने में 7% चढ़ा है। एक साल में कंपनी का शेयर करीब 38% गिरा है। कंपनी की मार्केट वैल्यू 1.66 लाख करोड़ रुपए है।

कॉन्सोलिडेटेड मुनाफा मतलब पूरे ग्रुप का प्रदर्शन

कंपनियों के रिजल्ट दो भागों में आते हैं- स्टैंडअलोन और कॉन्सोलिडेटेड। स्टैंडअलोन में केवल एक यूनिट का वित्तीय प्रदर्शन दिखाया जाता है। जबकि कॉन्सोलिडेटेड या समेकित फाइनेंशियल रिपोर्ट में पूरी कंपनी की रिपोर्ट दी जाती है।

जनवरी 2015 में बनी थी अडाणी ग्रीन एनर्जी

अडाणी ग्रीन एनर्जी को 23 जनवरी 2015 को अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) की सहायक कंपनी के रूप में बनाया गया था। अडाणी ग्रीन भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनियों में से एक है। अडाणी ग्रीन की मौजूदगी 12 राज्यों में है। कंपनी के CEO अमित सिंह है।

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/adani-green-energy-q2-profit-rises-25-yoy-to-rs-644-crore-136277079.html

‘नीतीश कुमार थे, हैं और सीएम बने रहेंगे’, तेजस्वी यादव के CM फेस के सवाल का BJP का जवाब Politics & News

‘नीतीश कुमार थे, हैं और सीएम बने रहेंगे’, तेजस्वी यादव के CM फेस के सवाल का BJP का जवाब Politics & News

न तेजस्वी और न नीतीश… BJP का सबसे ज्यादा नुकसान करेंगे PK, सीनियर पत्रकार ने बताई ये वजह Politics & News

न तेजस्वी और न नीतीश… BJP का सबसे ज्यादा नुकसान करेंगे PK, सीनियर पत्रकार ने बताई ये वजह Politics & News