in

सोनीपत: बगैर रीडिंग लिए बिजली बिलों का वितरण करने पर किसानों ने जताया रोष Latest Sonipat News

सोनीपत: बगैर रीडिंग लिए बिजली बिलों का वितरण करने पर किसानों ने जताया रोष Latest Sonipat News


भारतीय किसान यूनियन एकता (सिद्धूपुर) की खंड इकाई ने मंगलवार को बिजली निगम कार्यालय खरखौदा में रोष जताया। यूनियन सदस्यों का आरोप है कि गांव मटिंडू व छिन्नौली में निगम की तरफ से बगैर रीडिंग लिए ही बिजली बिलों का वितरण कर दिया जो गलत आए हुए हैं। ऐसे में उनकी तरफ से 8 अक्तूबर को एसडीओ से मिलकर समाधान की मांग की गई थी, लेकिन दो दिन का समय देने के बावजूद अब 20 दिन हो चुके हैं। अब तक गलत बिलों का समाधान नहीं हुआ।

मंगलवार को यूनियन सदस्य ब्लाक प्रधान शक्ति दहिया के नेतृत्व में बिजली निगम कार्यालय में पहुंचे। रोष जताने के बाद उन्होंने बिजली निगम के अधिकारियों से बात की। बिजली निगम की तरफ से 1 नवंबर तक दोनों की गांवों की समस्याओं का समाधान करने की बात कही है। इसके बाद किसानों का प्रतिनिधिमंडल एसडीएम डाॅ. निर्मल नागर के पास पहुंचा और अपना मांगपत्र सौंपा। किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ का कहना है कि बारिश के दौरान आईएमटी के अंदर से पानी साथ लगते सोहटी गांव के खेतों में उतार दिया था जो अब भी खेतों में ही भरा हुआ है। ऐसे में उनके सामने रबी की फसल की बिजाई करने की भी समस्या खड़ी हो गई है। उनकी मांग है कि खेतों से पानी निकासी करवाई जाए। जिस पर एसडीएम डा. निर्मल नागर ने आश्वासन दिया कि सिंचाई विभाग के उपमंडल अभियंता को मौके पर भेजकर पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। इस दौरान बेदी दहिया, बिजेंद्र, चुन्नी, रामकुमार, रंजीत, बुधराम सिंह, आजाद, रामकुमार व सतबीर मौजूद रहे।

सोनीपत: बगैर रीडिंग लिए बिजली बिलों का वितरण करने पर किसानों ने जताया रोष

Gurugram News: चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के चार असुरक्षित टावर टूटे  Latest Haryana News

Gurugram News: चिंटेल्स पैराडाइसो सोसाइटी के चार असुरक्षित टावर टूटे Latest Haryana News

जींद: जलभराव के कारण तालाब में गिरा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई जान  haryanacircle.com

जींद: जलभराव के कारण तालाब में गिरा ट्रैक्टर, चालक ने कूदकर बचाई जान haryanacircle.com