[ad_1]
पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिले से पहले हल्फिया बयान देने के अनिवार्य किए गए आदेश से यहां से छात्र संघ गुस्से में हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी में एक नवंबर से शुरू होने वाली एलुमिनी मीट के दौरान छात्रों ने प्रदर्शन का ऐलान किया है। 30 अक्टूबर से यह प्रदर्शन व
.
स्टूडेंट फेडरेशन सथ के नेता अशमीत सिंह ने बताया कि विभिन्न छात्र दलों के प्रतिनिधियों, स्वतंत्र छात्रों और पंजाब विश्वविद्यालय कैंपस छात्र परिषद (पीयूसीएससी) के दो निर्वाचित सदस्यों ने आज संयुक्त रूप से विश्वविद्यालय में पत्रकारवार्ता कर इसका ऐलान किया है।
पंजाब यूनिवर्सिटी में पत्रकारवार्ता के दौरान छात्र नेता
समझें क्या है पूरा विवाद पंजाब यूनिवर्सिटी ने जून 2025 में आदेश दिया था कि यहां पर दाखिला लेने वाले छात्रों को एक हल्फिया बयान देना होगा। जिसमें 11 तरह की शर्तें दी गई हैं। इसमें यूनिवर्सिटी में किसी भी तरह के प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेने के साथ साथ क्रिमिनल केस नहीं होने की बात कही गई है। अलग अलग छात्र संघ के सदस्य इसके खिलाफ पहले से ही प्रदर्शन करते आ रहे हैं।
छात्रों का आरोप है कि यह उनके असहमति के लोकतांत्रिक अधिकार को कुचलने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि व्यापक आलोचना और पिछले कुछ महीनों में कई छात्र प्रदर्शनों के बावजूद, विश्वविद्यालय प्रशासन हलफनामे को वापिस लेने या छात्र समुदाय के साथ पारदर्शी बातचीत नहीं की जा रही है।
छात्रों ने याद दिलाया कि हलफनामे को चुनौती देने वाली एक याचिका पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में भी दायर की गई थी, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्र विरोधी रुख अपनाया, जो लोकतांत्रिक जवाबदेही निभाने की उसकी अनिच्छा को दर्शाता है।
इन शर्तों की वजह से पैदा हुआ विवाद पंजाब यूनिवर्सिटी में हैंडबुक ऑफ इन्फॉर्मेशन 2025 भाग सी में शामिल किया गया है कि पंजाब यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने वाले छात्र को अपने दाखिला दस्तावेजों में एक एफिडेविट भी देना होगा। यह एफिडेविट यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट के लिए अनिवार्य किया गया है. एफिडेविट की शर्त में किसी भी छात्र को प्रदर्शन और कैंपस में आचरण को लेकर सख्त नियम तय किए गए हैं।
एफिडेविट में यह है रखी गई शर्तें
- रिहायशी इलाकों और यूनिवर्सिटी परिसर कॉलेज में प्रदर्शन नहीं किया जाएगा
- तय की गई डेसीबल से ज्यादा आवाज में नारेबाजी पर रोक रहेगी
- छात्रों को हमेशा आइडेंटी कार्ड पहनना होगा
- हथियार या हानिकारक वस्तुएं लाने पर रोक रहेगी
- उल्लंघन करने वाले छात्र को यूनिवर्सिटी कैंपस में एंट्री पर पाबंदी लगाई जाएगी
- नियमों को ना मानने वाले छात्र को परीक्षाओं में बैठने नहीं दिया जाएगा
- नियमों का उल्लंघन करने वाले छात्रों का दाखिला रद्द किया जाएगा
- यूनिवर्सिटी की दीवारों पर पोस्ट या स्टिकर नहीं लगाने दिए जाएंगे
- अगर कोई पोस्ट या इश्तेहार संबंधी पोस्ट लगता है तो उसे हटाने का खर्च खुद देना होगा.
- कैंपस में वाहन चलाना और पार्किंग पर पाबंदी रहेगी
- प्रदर्शन करने के लिए आउटसोर्स लोगों को बुलाने की अनुमति नहीं होगी
[ad_2]
पंजाब यूनिवर्सिटी में 30 अक्टूबर से प्रदर्शन का ऐलान: एडमिशन लेते समय 11 शर्तों से छात्र नाराज, VC ऑफिस के पास होगा धरना – Chandigarh News
