in

इन चार लोगों के वरदान से कम नहीं यह हरी पत्ती, आज ही अपनी डाइट में कर लें शामिल Health Updates

इन चार लोगों के वरदान से कम नहीं यह हरी पत्ती, आज ही अपनी डाइट में कर लें शामिल Health Updates

[ad_1]

पान को आमतौर पर माउथ फ्रेशनर के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इसके फायदे इससे कहीं ज़्यादा हैं. पान का धार्मिक महत्व भी है और इसका इतिहास लगभग पांच हजार साल पुराना माना जाता है. प्राचीन ग्रंथों और धार्मिक ग्रंथों में भी पान का उल्लेख मिलता है.

पान का पत्ता न सिर्फ परंपरा और धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा है, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इसे बहुत उपयोगी माना जाता है. इसमें मौजूद तत्व शरीर को कई बीमारियों से बचाने और डायजेशन सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.

पान का पत्ता न सिर्फ परंपरा और धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा है, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी इसे बहुत उपयोगी माना जाता है. इसमें मौजूद तत्व शरीर को कई बीमारियों से बचाने और डायजेशन सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करते हैं.

पान को कई तरीकों से डाइट में शामिल किया जा सकता है. आप इसे खाली पेट चबा सकते हैं, इससे चाय बनाई जा सकती है या फिर इसे अलग-अलग रेसिपीज में मिलाया जा सकता है.

पान को कई तरीकों से डाइट में शामिल किया जा सकता है. आप इसे खाली पेट चबा सकते हैं, इससे चाय बनाई जा सकती है या फिर इसे अलग-अलग रेसिपीज में मिलाया जा सकता है.

पान ठंडाई बनाना बेहद आसान है. सबसे पहले ठंडाई पाउडर को पानी में भिगोकर थोड़ी देर रख दें. फिर पान के पत्तों को धोकर साफ करें. अब भिगोया हुआ ठंडाई मिक्सचर, पान के पत्ते और दूध या पानी को ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें. इसे गिलास में डालकर आइस क्यूब्स के साथ ठंडा-ठंडा परोसें.

पान ठंडाई बनाना बेहद आसान है. सबसे पहले ठंडाई पाउडर को पानी में भिगोकर थोड़ी देर रख दें. फिर पान के पत्तों को धोकर साफ करें. अब भिगोया हुआ ठंडाई मिक्सचर, पान के पत्ते और दूध या पानी को ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें. इसे गिलास में डालकर आइस क्यूब्स के साथ ठंडा-ठंडा परोसें.

पान के पत्तों में ऐसे प्राकृतिक एंटीमाइक्रोबियल तत्व पाए जाते हैं जो मुंह में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ते हैं. खाने के बाद पान चबाने से न सिर्फ पाचन बेहतर होता है बल्कि बदबूदार सांस और ओरल हेल्थ की समस्याओं से भी राहत मिलती है.

पान के पत्तों में ऐसे प्राकृतिक एंटीमाइक्रोबियल तत्व पाए जाते हैं जो मुंह में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ते हैं. खाने के बाद पान चबाने से न सिर्फ पाचन बेहतर होता है बल्कि बदबूदार सांस और ओरल हेल्थ की समस्याओं से भी राहत मिलती है.

पान का पत्ता वजन कम करने में भी मदद कर सकता है. यह शरीर को डिटॉक्स करता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है. इसके अलावा, कब्ज और दर्द जैसी समस्याओं में भी पान चबाना फायदेमंद माना जाता है.

पान का पत्ता वजन कम करने में भी मदद कर सकता है. यह शरीर को डिटॉक्स करता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है. इसके अलावा, कब्ज और दर्द जैसी समस्याओं में भी पान चबाना फायदेमंद माना जाता है.

Published at : 28 Oct 2025 01:07 PM (IST)

[ad_2]
इन चार लोगों के वरदान से कम नहीं यह हरी पत्ती, आज ही अपनी डाइट में कर लें शामिल

OpenAI ने कर दी भारतीय यूजर्स की मौज, फ्री में देगी ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन Today Tech News

OpenAI ने कर दी भारतीय यूजर्स की मौज, फ्री में देगी ChatGPT Go का सब्सक्रिप्शन Today Tech News

YIFF 2025 announces lineup: ‘Secret of a Mountain Serpent,’ ‘Dalit Subbaiah – Voice of the Rebels,’ and more to be showcased Latest Entertainment News

YIFF 2025 announces lineup: ‘Secret of a Mountain Serpent,’ ‘Dalit Subbaiah – Voice of the Rebels,’ and more to be showcased Latest Entertainment News