in

Haryana Election: मतदाता तो भाग्यविधाता…खतरा अपनों से है, इन सीटों पर सुलग रही बगावत की चिंगारी; बिगड़ा गणित Latest Haryana News

[ad_1]

Haryana Election spark of rebellion is smoldering in all three out of four assembly seats in Gurugram

Haryana Election
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


गर्मी भले ही कम होने लगी हो, लेकिन विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब जोरों पर है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम जिले की चारों विधानसभाओं सीटों गुड़गांव, पटौदी, बादशाहपुर और सोहना में चुनावी माहौल साफ दिखने लगा है। बाजार में चाय की दुकान से लेकर बड़े शोरूम और सोसायटियों में क्लब से लेकर गांवों की चौपालों तक में चुनाव की ही चर्चा हो रही है। 

Trending Videos

लोगों की चर्चाओं में स्थानीय मुद्दे एक बार फिर से शुमार हो गए हैं। ट्रैफिक जाम, जलभराव, अपराध और कचरा इस शहर की चार बड़ी समस्याएं हैं। इन मुद्दों के साथ ही भाजपा और कांग्रेस के बागियों की चर्चा भी जोरों पर है। गुड़गांव और सोहना में जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही प्रत्याशियों के खिलाफ पार्टियों के बागियों ने बिगुल बजा रखा है, वहीं पटौदी में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ भी विरोध की चिंगारी सुलगी हुई है। 

इसके बावजूद सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। प्रत्याशियों का कहना है कि मतदाता ही भाग्यविधाता है और हमें मतदाताओं पर पूरा भरोसा है। पटौदी, सोहना और बादशाहपुर सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी ही सीधे तौर पर मुकाबले में हैं, जबकि गुड़गांव में भाजपा के नवीन गोयल ने निर्दलीय नामांकन दर्ज करके मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है।

गुरुग्राम के पंचायती भवन में चुनावी चर्चा करते हुए लोगों ने कहा कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले गुरुग्राम में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इस शहर की सबसे बड़ी समस्याओं में पानी, ट्रैफिक जाम और कचरा शुमार है। जमीन के नीचे तो पानी है ही नहीं, लेकिन बरसात में जमीन के ऊपर इस कदर जलभराव होता है कि पूरा शहर जैसे थम सा जाता है। 

[ad_2]
Haryana Election: मतदाता तो भाग्यविधाता…खतरा अपनों से है, इन सीटों पर सुलग रही बगावत की चिंगारी; बिगड़ा गणित

फिर जलने लगी पराली: तीन दिनों में ही पराली जलने के मामले पिछले दो सालों से अधिक, सरकार के सभी दावे हवा Chandigarh News Updates

Fatehabad News: रुपये दोगुने करने का झांसा देकर हड़पे 53 लाख, पांच पर केस दर्ज Haryana Circle News