“_id”:”66ea6e522117e2b966021d51″,”slug”:”case-filed-against-three-people-in-case-of-death-of-youth-due-to-being-hit-by-train-in-rewari-2024-09-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rewari: ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत का मामला, तीन लोगों पर केस दर्ज; जुलाई में हुआ था हादसा”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 18 Sep 2024 11:38 AM IST
मृतक के पिता सुखबीर ने बताया था कि उसका बेटा सीहा में रमेश के लड़के की शादी में गया हुआ था। वहां उसके साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद अगले दिन वह रेलवे फाटक के पास पार्किंग की ओर आया तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
सांकेतिक फोटो – फोटो : अमर उजाला
Trending Videos
विस्तार
रेवाड़ी में जीआरपी ने जुलाई में सीहा रेलवे फाटक पर भागते समय ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत के मामले में तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है उनमें पिता समेत उसके दो बेटे शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक 15 जुलाई को दोपहर के समय लुहाना के रहने वाले नवीन की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। शव की शिनाख्त होने के बाद जीआरपी ने पोस्टमार्टम करा दिया था।
Trending Videos
मृतक के पिता सुखबीर ने बताया था कि उसका बेटा सीहा में रमेश के लड़के की शादी में गया हुआ था। वहां उसके साथ झगड़ा हो गया था। इसके बाद अगले दिन वह रेलवे फाटक के पास पार्किंग की ओर आया तो कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। नवीन जान बचाने के लिए रेलवे लाइन की ओर भाग रहा था। लोहारू-रेवाड़ी रेल लाइन पार करते समय उसकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। तब जीआरपी ने सामान्य कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराया था। इस मामले में लुहाना गांव के लोग सुखबीर के साथ पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित से भी मिले थे। ग्रामीणों ने एसपी से मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया था कि यह मामला जीआरपी के अधिकार क्षेत्र में है, इसलिए जीआरपी ही इस मामले में कार्रवाई कर रही है। डीएसपी की जांच के बाद जीआरपी ने सुखबीर के बयान पर सीहा के रहने वाले तीन लोगों के विरुद्ध लापरवाही से हुई मौत का मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई शुरू कर दी है। जीआरपी प्रभारी भूपेंद्र का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है आरोपी भी गिरफ्तार होंगे।
[ad_2]
Rewari: ट्रेन की चपेट में आने से हुई युवक की मौत का मामला, तीन लोगों पर केस दर्ज; जुलाई में हुआ था हादसा