in

सोनीपत: नागरिक अस्पताल में चार साल बाद फिर अल्ट्रासाउंड की सुविधा हुई शुरू Latest Sonipat News

सोनीपत: नागरिक अस्पताल में चार साल बाद फिर अल्ट्रासाउंड की सुविधा हुई शुरू Latest Sonipat News


जिला नागरिक अस्पताल में चार साल बाद सोमवार को फिर से अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गई है। इससे गर्भवती महिला व अन्य मरीजों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए जेब ढीली नहीं करनी पड़ेगी। अस्पताल के कक्ष नंबर 51 में अल्ट्रासाउंड केंद्र बनाया गया है। विधायक निखिल मदान ने जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया।

अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने के लिए विधायक ने विधानसभा के बजट सत्र में मांग उठाई थी। अब सरकार ने उसी मांग को पूरा करते हुए करीब 1.04 करोड़ रुपये से अल्ट्रासाउंड मशीन लगाई गई है। सरकार ने जून में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. धर्मेंद्र यादव की नियुक्ति कर दी थी। अब रोजाना सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निशुल्क अल्ट्रासाउंड किए जाएंगे। इस सुविधा के शुरू होने से विशेषकर गर्भवती महिलाओं और जरूरतमंद लोगों को फायदा मिलेगा।

जिला नागरिक अस्पताल से सितंबर 2021 में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रीटा गोयल का रोहतक तबादला हो गया था। उसके बाद से कोई दूसरा रेडियोलॉजिस्ट नहीं मिलने पर अल्ट्रासाउंड केंद्र को बंद करके वहां एक्स-रे की सुविधा शुरू कर दी गई थी।अस्पताल में गर्भवती के अलावा अन्य मरीजों के मुफ्त अल्ट्रासाउंड किए जाते थे। प्राइवेट सेंटर पर अल्ट्रासाउंड के लिए 700 से 1000 रुपये लिए जाते हैं।

स्त्री रोग विशेषज्ञ ने दो माह लिया था प्रशिक्षण
जिला नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड केंद्र के संचालन के लिए रेडियोलॉजिस्ट की मांग की जा रही थी। जुलाई 2024 में मुख्यालय ने स्त्री रोग विशेषज्ञ को अल्ट्रासाउंड करने का प्रशिक्षण दिलाने की मंजूरी दी थी। गायनोकॉलोजिस्ट डॉ. ज्योत्सना को दो माह के प्रशिक्षण के लिए रोहतक पीजीआई भेजा गया था। उसके बाद डॉ. ज्योत्सना को पदोन्नत करके सिविल सर्जन बना दिया था।

सोनीपत: नागरिक अस्पताल में चार साल बाद फिर अल्ट्रासाउंड की सुविधा हुई शुरू

Ask Us Business News & Hub

Ask Us Business News & Hub

रेवाड़ी: ग्रामीण महिलाओं को बीमा सखी योजना को लेकर किया गया जागरूक  Latest Haryana News

रेवाड़ी: ग्रामीण महिलाओं को बीमा सखी योजना को लेकर किया गया जागरूक Latest Haryana News