{“_id”:”68ff6504279ca919430ece64″,”slug”:”video-rural-women-were-made-aware-about-the-bima-sakhi-scheme-2025-10-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी: ग्रामीण महिलाओं को बीमा सखी योजना को लेकर किया गया जागरूक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सामाजिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। अब बीमा सखी योजना को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जोड़ दिया गया है। इस पहल से न केवल ग्रामीण महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि वे अपने समुदाय की अन्य महिलाओं को भी बीमा योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करेंगी।
परिवार पहचान प्राधिकरण के स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला ने सेक्टर-1 स्थित कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को इस योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीमा सखी योजना के तहत अब महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से बीमा योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगी और उन्हें पॉलिसी बनवाने, नवीनीकरण व दावा प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे न केवल महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि उन्हें आय का नया स्रोत भी मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बीमा सखी योजना को एनआरएलएम से जोड़ने से महिलाओं को दोगुना लाभ मिलेगा। एक ओर उन्हें बीमा योजनाओं की जानकारी और प्रशिक्षण मिलेगा, वहीं दूसरी ओर वे अपने समूहों में अन्य महिलाओं को भी इन योजनाओं से जोड़कर वित्तीय सुरक्षा और सामाजिक सहभागिता को बढ़ावा देंगी।
[ad_2]
रेवाड़ी: ग्रामीण महिलाओं को बीमा सखी योजना को लेकर किया गया जागरूक