{“_id”:”68ff18d254e15e0a9a027814″,”slug”:”video-preparations-underway-for-chhath-mahaparva-in-bhiwani-2025-10-27″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भिवानी में छठ महापर्व पर मेले के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियां”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
तोशाम रोड पर जूई नहर के घाट पर छठ पर्व को लेकर सोमवार शाम को लगने वाले मेले को लेकर तैयारियां की जा रही हैं। उपवास रखने वाले श्रद्धालु परिवार सहित संध्याकाल में विभिन्न घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देंगे। खासकर पूर्वांचल के लोगों में विशेष उत्साह बना है। पर्व को लेकर शहर के घंटाघर व सराय चौपटा बाजारों में चहल-पहल से रौनक बनी हुई है। श्रद्धालु छठ मइया की पूजा के लिए दिनभर पूजन सामग्री की खरीदारी में व्यस्त है। वहीं, छठ महापर्व को लेकर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए हैं।
[ad_2]
भिवानी में छठ महापर्व पर मेले के आयोजन को लेकर की जा रही तैयारियां