in

…वरना बाहर बैठा दूंगा, हर्षित राणा को क्यों मिली गौतम गंभीर की वॉर्निंग? कोच का बड़ा खुलासा Today Sports News

…वरना बाहर बैठा दूंगा, हर्षित राणा को क्यों मिली गौतम गंभीर की वॉर्निंग? कोच का बड़ा खुलासा Today Sports News

[ad_1]


हर्षित राणा धीरे-धीरे टीम इंडिया के साइलेंट हीरो बनते जा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में उन्होंने 4 विकेट झटके थे और उनका इकॉनमी रेट भी पांच से कम रहा. यहां तक कि उन्होंने दूसरे वनडे मैच में भी 24 रनों की कैमियो पारी खेल भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में मदद की थी. इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हेड कोच गौतम गंभीर ने हर्षित को चेतावनी दे दी है.

हर्षित राणा के बचपन के कोच श्रवण कुमार ने बहुत बड़ा खुलासा किया है. उनके भारतीय स्क्वाड में चयन पर सवाल उठे थे. यहां तक कि जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में अर्शदीप सिंह को बाहर कर हर्षित को अंतिम-11 में जगह दी गई, तब इस फैसले की भी जमकर आलोचना हुई थी. श्रवण कुमार ने बताया कि हर्षित अपने प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद करना चाहते थे.

हर्षित ने मुझे कॉल किया और…

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में श्रवण कुमार ने कहा, “उन्होंने मुझे कॉल लगाया और कहा कि वो अपने प्रदर्शन से आलोचकों का मुंह बंद करना चाहते हैं. मैंने सिर्फ इतना कहा, “खुद पर भरोसा रखो.’ मैं जानता हूं कि कुछ क्रिकेटर कहते हैं कि हर्षित, गंभीर के क्लोज हैं. गंभीर प्रतिभा को परखना जानते हैं, वो उन्हें सपोर्ट भी करते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “गंभीर ने बहुत सारे क्रिकेटरों को सपोर्ट किया है और उन्हीं खिलाड़ियों ने आगे चलकर बहुत अच्छा किया. यहां तक कि उन्होंने हर्षित को बुरी तरह डांटा भी था. उन्होंने हर्षित से साफ कहा, ‘परफॉर्म कर, वरना बाहर बैठा दूंगा.’ सामने कोई भी हो गंभीर स्पष्ट रूप से अपनी बात रखते हैं.”

क्रिस श्रीकांत पर तीखा प्रहार

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा की आलोचना करने वाले क्रिस श्रीकांत पर भी श्रवण कुमार ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, “पहले क्रिस श्रीकांत ने इस बच्चे (हर्षित) को निशाना बनाया. रिटायरमेंट के बाद क्रिकेटरों ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर लिया है, लेकिन उन खिलाड़ियों को टारगेट मत बनाइए, जिनका करियर अभी शुरू ही हुआ हो. उनका काम सलाह देना, डांट लगाना हो सकता है, लेकिन यूट्यूब पर व्यूज के लिए कुछ भी दावे मत करिए.”

यह भी पढ़ें:

कब से भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज? नोट कर लीजिए सभी 5 मैचों की तारीख और समय

[ad_2]
…वरना बाहर बैठा दूंगा, हर्षित राणा को क्यों मिली गौतम गंभीर की वॉर्निंग? कोच का बड़ा खुलासा

Imprisoned mayor of Istanbul is to be questioned over espionage charges Today World News

Imprisoned mayor of Istanbul is to be questioned over espionage charges Today World News

Nepal’s interim government: Two new ministers take oath as PM Sushila Karki expands Cabinet Today World News

Nepal’s interim government: Two new ministers take oath as PM Sushila Karki expands Cabinet Today World News