[ad_1]
वाहन चालकों को मिलेगी राहत, एक माह में पैच होंगे दुरुस्त, पूरी तरह से सड़क आठ माह में बनेगी
संसोधित
दो साल के इंतजार के बाद 48 करोड़ रुपये से हो रही है मरम्मत
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर दो साल से बने गड्ढों से जल्द ही वाहन चालकों को निजात मिलेगी। हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) की ओर से इसकी मरम्मत के लिए 48 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। इसके चलते नवंबर केे अंत तक गड्ढों और पैच को भरा जाएगा जबकि पूरी तरह से सड़क का निर्माण आठ माह में पूरा किया जाएगा।
कुंडली-मानेसर से पलवल की दूरी 135 किमी है। औद्योगिक क्षेत्र से वाहनाें के लिए यह एक्सप्रेसवे बनाया गया है जिसमें मानेसर से पलवल तक 53 किमी की दूरी को ठीक किया जा रहा है। जाड़े में सड़क निर्माण नहीं होता है। इसके चलते सड़क का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य जून 2026 रखा गया है। विभागीय अधिकारी कहते हैं सड़क के गड्ढों को ठीक किया जा रहा है। नवंबर माह के अंत तक सड़क को ठीक कर लिया जाएगा।
बता देंं कि एचएसआईआईडीसी की ओर से मानेसर से पलवल तक एक्सप्रेसवे पर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। जहां पर गड्ढे हैं वहां मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। केएमपी एक्सप्रेसवे पर वाहनों की अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। हालात यह हैं कि कई-कई किलोमीटर तक वाहनों की स्पीड 50 से भी ऊपर नहीं पहुंच पाती है। स्पीड बढ़ाते ही तुरत सामने गड्ढे आ जाते थे। इससे आए दिन हादसे होते रहते थे।
मुख्यमंत्री को दी गई थी शिकायत
मानेसर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महासचिव मनोज त्यागी का कहना है कि सड़क खराब होने से इसका असर उद्योगों पर पड़ रहा था। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इसकी मरम्मत का काम शुरू हुआ है।
मानेसर से पलवल के बीच 53 किमी की दूरी की सड़क आठ माह में पूरी तरह से बनकर तैयार होगी। पहले चरण में इसके गड्ढों की मरम्मत हो रही है। विभाग की ओर से इसकी मरम्मत के लिए 48 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है।
– अरुण गर्ग, डीजीएम एकरसआईआईडीसी, गुरुग्राम
[ad_2]
Gurugram News: एक्सप्रेसवे पर मानेसर से पलवल तक भरे जा रहे गड्ढे

