[ad_1]
हरियाणा: हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. गांव टिटराम (जिला कैथल) के निवासी और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी लखविंदर सिंह उर्फ लखा को संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) से डिपोर्ट कर भारत लाया गया. जिसके बाद सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद एसटीएफ की अंबाला यूनिट ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
हरियाणा में कई गंभीर मामले दर्ज
लखविंदर सिंह के खिलाफ हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं —
एफआईआर संख्या 85/2023, दिनांक 14.02.2023 — धारा 384, 506 आईपीसी, थाना सिटी गोहाना, जिला सोनीपत
एफआईआर संख्या 221/2023, दिनांक 22.03.2023 — धारा 387, 506 आईपीसी, थाना सिटी यमुनानगर, जिला यमुनानगर
एफआईआर संख्या 93/2023, दिनांक 29.03.2023 — धारा 387 आईपीसी, थाना सदर कैथल, जिला कैथल
एफआईआर संख्या 83/2023, दिनांक 27.04.2023 — धारा 25 आर्म्स एक्ट, 285, 384, 387, 427, 506, 34 आईपीसी और 54 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-9, जिला अंबाला
एक साल की कानूनी कार्रवाई के बाद प्रत्यर्पण संभव हुआ
बता दें कि हरियाणा एसटीएफ तरफ से साल 2023 में लुक आउट सर्कुलर (LOC) और 2024 में रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया गया था. करीब एक साल तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ लगातार बातचीत और कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे अमेरिका से कानूनी रूप से डिपोर्ट किया गया.
आगे भी जारी रहेगा एसटीएफ का मिशन
फिलहाल, लखविंदर सिंह को अंबाला कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जहां से पुलिस उसकी कस्टडी रिमांड मांगेगी. इसके बाद, आगे की जांच में उसके आपराधिक गतिविधियों का खुलासा होगा.
[ad_2]


