in

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर लखविंदर सिंह गिरफ्तार, अमेरिका से किया गया डिपोर्ट Haryana News & Updates

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात गैंगस्टर लखविंदर सिंह गिरफ्तार, अमेरिका से किया गया डिपोर्ट Haryana News & Updates

[ad_1]

हरियाणा: हरियाणा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है. गांव टिटराम (जिला कैथल) के निवासी और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के करीबी सहयोगी लखविंदर सिंह उर्फ लखा को संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) से डिपोर्ट कर भारत लाया गया. जिसके बाद सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद एसटीएफ की अंबाला यूनिट ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अमेरिका से चला रहा था अपराध का नेटवर्क

जानकारी के अनुसार, लखविंदर सिंह साल 2022 से अमेरिका में रहकर अनमोल बिश्नोई के निर्देश पर काम कर रहा था. वह हरियाणा और पंजाब में लगभग एक दर्जन फिरौती और फायरिंग के मामलों में सक्रिय रूप से शामिल था.

हरियाणा में कई गंभीर मामले दर्ज

लखविंदर सिंह के खिलाफ हरियाणा में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं —

एफआईआर संख्या 85/2023, दिनांक 14.02.2023 — धारा 384, 506 आईपीसी, थाना सिटी गोहाना, जिला सोनीपत

एफआईआर संख्या 106/2023, दिनांक 21.03.2023 — धारा 384, 387, 506, 120-बी आईपीसी, थाना मेहम, जिला रोहतक

एफआईआर संख्या 221/2023, दिनांक 22.03.2023 — धारा 387, 506 आईपीसी, थाना सिटी यमुनानगर, जिला यमुनानगर

एफआईआर संख्या 93/2023, दिनांक 29.03.2023 — धारा 387 आईपीसी, थाना सदर कैथल, जिला कैथल

एफआईआर संख्या 83/2023, दिनांक 27.04.2023 — धारा 25 आर्म्स एक्ट, 285, 384, 387, 427, 506, 34 आईपीसी और 54 आर्म्स एक्ट, थाना सेक्टर-9, जिला अंबाला

एक साल की कानूनी कार्रवाई के बाद प्रत्यर्पण संभव हुआ

बता दें कि हरियाणा एसटीएफ तरफ से साल 2023 में लुक आउट सर्कुलर (LOC) और 2024 में रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किया गया था. करीब एक साल तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ लगातार बातचीत और कानूनी प्रक्रिया के बाद उसे अमेरिका से कानूनी रूप से डिपोर्ट किया गया.

आगे भी जारी रहेगा एसटीएफ का मिशन

एसटीएफ हरियाणा ने कहा है कि वह अपराध को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके अलावा, उनकी एजेंसी विदेशों में एक्टिव वांछित अपराधियों की पहचान और प्रत्यर्पण की प्रक्रिया पर भी काम कर रही है.

फिलहाल, लखविंदर सिंह को अंबाला कोर्ट में पेश किया जा रहा है, जहां से पुलिस उसकी कस्टडी रिमांड मांगेगी. इसके बाद, आगे की जांच में उसके आपराधिक गतिविधियों का खुलासा होगा.

[ad_2]

एलन मस्क का नया दावा! इस टेक्नोलॉजी से खत्म हो जाएगी गरीबी, जानिए क्या है पूरा प्लान Today Tech News

एलन मस्क का नया दावा! इस टेक्नोलॉजी से खत्म हो जाएगी गरीबी, जानिए क्या है पूरा प्लान Today Tech News

लाखों कमाओ या करोड़ों! नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानें ऐसे देशों के बारे में Business News & Hub

लाखों कमाओ या करोड़ों! नहीं देना होगा कोई टैक्स, जानें ऐसे देशों के बारे में Business News & Hub