[ad_1]
“_id”:”66e48c2b208e67248c054594″,”slug”:”61-medical-stores-sealed-licenses-of-66-canceled-due-to-irregularities-in-last-three-years-sirsa-news-c-128-1-svns1027-125653-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: तीन वर्ष में अनियमितताओं के चलते 61 मेडिकल स्टोर सील, 66 के लाइसेंस रद्द”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 14 Sep 2024 12:32 AM IST
सिरसा। मेडिकल नशे को लेकर सिरसा पुलिस की ओर से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। मेडिकल स्टोर संचालकों के लाइसेंस रद्द करने के साथ मेडिकल स्टोर सील करने की कार्रवाई भी जिले में हुई है।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के अनुसार पुलिस ने बीते तीन वर्ष की अवधि के विभिन्न मेडिकल स्टोरों पर नशीली दवाइयां मिलने तथा अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर कड़ा संज्ञान लेते हुए स्थानीय प्रशासन के सहयोग से वर्ष 2022, 23 और वर्ष 2024 में अब तक 61 मेडिकल स्टोर को सील करवाया है। इसके अतिरिक्त 66 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस रद्द करवाए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई मेडिकल स्टोर संचालक किसी अन्य के रजिस्ट्रेशन पर मेडिकल स्टोर चला रहे है, तो उनका पंजीकरण रद्द करवाया जाए। सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के गांवों में भ्रमण कर मेडिकल स्टोर की जांच करवा कर उनका पता लगाएंगे कि मेडिकल स्टोर रजिस्ट्रेशन किसके नाम से चल रहा है। उसमें किसी प्रकार की अनियमितताएं पाई जाती हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

चौसाना के गांव जिजौला में जर्जर आंगनवाड़ी भवन के पास खेलते बच्चे
[ad_2]
Sirsa News: तीन वर्ष में अनियमितताओं के चलते 61 मेडिकल स्टोर सील, 66 के लाइसेंस रद्द


