in

विमेंस वर्ल्ड कप में IND Vs BAN: भारत के लिए सेमीफाइनल की आखिरी तैयारी; मंधाना-रावल की जोड़ी पर होगी नजर Today Sports News

विमेंस वर्ल्ड कप में IND Vs BAN:  भारत के लिए सेमीफाइनल की आखिरी तैयारी; मंधाना-रावल की जोड़ी पर होगी नजर Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप का 28वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3 बजे से नवी मुंबई डी वाई पाटिल स्टेडियम में शुरू होगा। न्यूजीलैंड को हराकर भारत पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच गया है। नॉकआउट स्टेज में टीम का मुकाबला 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा।

पॉइंट्स टेबल में भारत चौथे स्थान पर हैं। टीम ने 6 मैच में 3 मुकाबले जीते और 3 हारे हैं। वहीं बांग्लादेश आखिरी पायदान पर है। टीम को 6 मैच में एक ही जीत नसीब हुई हैं। दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप के राउंड रॉबिन फॉर्मेट में यह आखिरी मैच होगा।

बांग्लादेश ने सिर्फ एक बार भारत को हराया विमेंस वनडे में दोनों टीमों के बीच 8 मैच खेले जा चुके हैं। भारत ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि बांग्लादेश सिर्फ एक दफा ही भारत को हरा पाया है। वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारत और बांग्लादेश के बीच सिर्फ एक मुकाबला हुआ है। 2022 के इस मैच में भारत ने 110 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी।

मंधाना इस वर्ल्ड कप की टॉप स्कोरर भारतीय ओपनर्स स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल शानदार फॉर्म में हैं। स्मृति इस वर्ल्ड कप की टॉप स्कोरर हैं। वे 6 मैच में 55.16 की औसत 331 रन बना चुकीं हैं। पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ मंधाना ने 109 रन की पारी खेली थी। मंधाना की साथी प्रतिका रावल टूर्नामेंट की सेकेंड टॉप स्कोरर हैं। रावल ने 6 मैच में 308 रन बनाए हैं।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में दीप्ति शर्मा इस टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज है। दीप्ति ने 6 मैच में 14 विकेट निकाले हैं। वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर श्री चरणी के नाम 9 विकेट हैं।

भारत के लिए सबसे बड़ी पॉजिटिव बात यह है कि यह मैच नवी मुंबई में होगा। यहीं पर सेमीफाइनल और फाइनल भी खेले जाने हैं। भारत इस ग्राउंड को अच्छी तरह जानता है और यहां उसने अपनी सही रणनीति भी पा ली है। कई मैचों में बदलाव करने के बाद, टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 गेंदबाजों को प्लेइंग-XI में जगह दी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑलराउंडर अमनजोत कौर को बाहर रखा गया था। वहीं वापसी करने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को नंबर 3 पर भेजने का फैसला सफल रहा, जिससे टीम को आगे भी कुछ नए प्रयोग करने का मौका मिल सकता है, खासकर बांग्लादेश के खिलाफ।

शरमीन अख्तर बांग्लादेश की टॉप बैटर शरमीन अख्तर बांग्लादेश के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। अख्तर ने 6 मैच में 176 रन बनाए हैं। इसमें 2 फिफ्टी भी शामिल है। ​​​​​​बांग्लादेश ने कई मजबूत टीमों के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया है और पूरे टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाजी सबसे बड़ी ताकत रही है।

बांग्लादेश की लेग स्पिनर जोड़ी, रबेया खान और शोर्ना अख्तर ने शानदार परफॉर्म किया है। रबेया ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 4.31 का रहा है। बेस्ट परफॉरमेंस 30 रन देकर 3 विकेट रहा है।

रोचक फैक्ट्स

  • स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने 2025 में 20 पारियों में मिलकर 1557 रन बनाए हैं। यह किसी भी जोड़ी द्वारा एक साल में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 1998 में 29 पारियों में 1635 रन बनाए थे।
  • क्रांति गौड़ ने अब तक 13 वनडे में 22 विकेट लिए हैं। यह किसी भारतीय गेंदबाज का महिला वनडे में डेब्यू वर्ष का सबसे अच्छा प्रदर्शन है। उनसे ज्यादा सिर्फ तीन गेंदबाजों ने लिए हैं। चार्मेन मेसन (25 विकेट, 1997), एमी वॉटकिन्स (23 विकेट, 2002) और लिन फुल्सटन (23 विकेट, 1982)।
  • बांग्लादेश के गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 4.54 है। यह इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के बराबर है।

टीम अपडेट भारत की विकेटकीपर ऋचा घोष को न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट कीपिंग करते वक्त बाएं हाथ में चोट लगी थी और वे फील्डिंग के दौरान बाहर चली गईं थीं। उनकी जगह उमा छेत्री ने विकेटकीपिंग की थी। बांग्लादेश मैच से पहले बॉलिंग कोच आविष्कार साल्वी ने बताया कि ऋचा अब ठीक हैं और मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है। लेकिन वे बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगी या नहीं यह फैसला मैच के समय लिया जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ लेग साइड की बॉल पकड़ते समय ऋचा घोष चोटिल हो गईं थीं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ लेग साइड की बॉल पकड़ते समय ऋचा घोष चोटिल हो गईं थीं।

पिच और मौसम मैच से एक दिन पहले पिच को ढका गया है क्योंकि रविवार को बारिश की संभावना है। अब तक डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए मददगार रही है, लेकिन तेज गेंदबाजों को शुरू में स्विंग भी मिली है।

पॉसिबल प्लेइंग-XI भारत- स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़, श्री चरणी।

बांग्लादेश- फरगाना हक, रुब्या हाइडर, शरमिन अख्तर, निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), सोभाना मोस्तारी, रितु मोनी, शोर्ना अख्तर, नाहिदा अख्तर, रबेया खान, निशिता अख्तर , मारुफा अख्तर।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विमेंस वर्ल्ड कप में IND Vs BAN: भारत के लिए सेमीफाइनल की आखिरी तैयारी; मंधाना-रावल की जोड़ी पर होगी नजर

दिल्ली में बढ़ रहा एयर पॉल्यूशन, सुबह की सैर करें या नहीं? एक्सपर्ट से जानें Health Updates

दिल्ली में बढ़ रहा एयर पॉल्यूशन, सुबह की सैर करें या नहीं? एक्सपर्ट से जानें Health Updates

Rohtak News: बरसाना में स्कूली बच्चों ने निकाली धूम्रपान निषेध रैली  Latest Haryana News

Rohtak News: बरसाना में स्कूली बच्चों ने निकाली धूम्रपान निषेध रैली Latest Haryana News