in

जींद: जाट शिक्षण संस्थान के चुनाव करवाने की मांग, मुख्यमंत्री से मिलेगी 11 सदस्यीय कमेटी haryanacircle.com

जींद: जाट शिक्षण संस्थान के चुनाव करवाने की मांग, मुख्यमंत्री से मिलेगी 11 सदस्यीय कमेटी  haryanacircle.com

[ad_1]


शहर की जाट धर्मशाला में शनिवार को खाप प्रधानों की पंचायत हुई। इसकी अध्यक्षता सोमदत्त शर्मा ने की। पंचायत में चौधरी छोटूराम किसान शिक्षा समिति के चुनाव करवाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में 23 खाप पंचायतों ने हिस्सा लिया। इस दौरान चर्चा हुई कि चुनाव को लेकर जल्द ही खाप पंचायतें मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे।

पंचायत में चौधरी छोटूराम किसान शिक्षा समिति के चुनाव करवाने को लेकर खाप पदाधिकारियों ने अपनी-अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि चौधरी छोटूराम किसान शिक्षा समिति का चुनाव काफी समय से नहीं हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री से मिलकर चुनाव करवाने को लेकर अवगत करवाया जाएगा। इसको लेकर 11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई जो मुख्यमंत्री से बात करके चुनाव करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर उमेद सिंह जागलान, गुरविंदर सिंह संधू, रोहताश उझाना खाप, बलबीर सिंह चहल, ओमप्रकाश कंडेला, बिजेंद्र सिंह मलिक, हरदीप सिंह दुहन, एडवोकेट रविन्द्र ढांडा, बलबीर सिंह, दिलबाग सिंह कुंडू, मा. रामचंद्र, बलबीर सिंह चहल मौजूद रहे।

[ad_2]

North Korea using cryptocurrency, IT workers to dodge U.N. sanctions: report Today World News

North Korea using cryptocurrency, IT workers to dodge U.N. sanctions: report Today World News

जींद: संदीप लाठर ने आत्महत्या नहीं बलिदान दिया है: ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा  haryanacircle.com

जींद: संदीप लाठर ने आत्महत्या नहीं बलिदान दिया है: ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा haryanacircle.com