{“_id”:”68fceaf28f770ab6e806fc76″,”slug”:”video-osd-virendra-badkhaalsa-in-jind-2025-10-25″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”जींद: संदीप लाठर ने आत्महत्या नहीं बलिदान दिया है: ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुख्यमंत्री नायब सैनी के ओएसडी वीरेंद्र बढ़खालसा ने कहा कि एएसआई संदीप लाठर ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि एक बलिदान है। जाति के नाम का आवरण पहन के भ्रष्टाचार करने की बात हो या अन्य उन्होंने अपना बलिदान दिया है। वे शनिवार को सफीदों रोड स्थित पंजाबी धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा में प्रस्तावित दौरे को लेकर कहा कि मोदी सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने आप में देश के लिए सौगात है। 14 नवंबर को बढ़खालसा में दादा खुशहाल का 350 वां जन्मदिवस मनाया जा रहा है। इसी के सिलसिले में वे जींद आए हैं। उन्होंने यहां मुलाकात कर इस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया है। उन्होंने बताया कि दादा खुशहाल ने गुरु तेगबहादुर के शीश की रक्षा की थी।