“_id”:”66e7bff00e151b0f0a098cae”,”slug”:”ramkishan-fauji-and-pradeep-narwal-came-on-one-stage-in-bhiwani-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani: बवानीखेड़ा में कांग्रेस को थोड़ी राहत, एक मंच पर आए रामकिशन फौजी और प्रदीप नरवाल”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
पूर्व विधायक रामकिशन फौजी बवानीखेड़ा से कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार थे और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर भी अपना नामांकन दाखिल किया था। टिकट कटने के बाद वे बगावती सुर अपनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हो गए थे।
एक मंच पर आए नरवाल और फाैजी – फोटो : संवाद
Trending Videos
विस्तार
नामांकन वापसी से पहले ही दिग्गजों ने रुठों की मान मनाैव्वल रंग लाने लगी है। भिवानी के बवानीखेड़ा विधानसभा में कांग्रेस के दिग्गज पूर्व विधायक रामकिशन फौजी ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल का समर्थन कर दिया है। हालांकि अभी तक उन्होंने अपना निर्दलीय का नामांकन वापस नहीं लिया है।
Trending Videos
कयास ये भी है कि आज वे अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। पूर्व विधायक रामकिशन फौजी बवानीखेड़ा से कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदार थे और उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर भी अपना नामांकन दाखिल किया था। टिकट कटने के बाद वे बगावती सुर अपनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हो गए थे। सोमवार को सोशल मीडिया पर प्रदीप नरवाल के साथ उनका फोटो वायरल हुआ है। जिसमें फौजी द्वारा प्रदीप नरवाल को समर्थन दिए जाने की बात सामने आई है।
[ad_2]
Bhiwani: बवानीखेड़ा में कांग्रेस को थोड़ी राहत, एक मंच पर आए रामकिशन फौजी और प्रदीप नरवाल