[ad_1]
गुरुग्राम। हरियाणा राज्य साइकिलिंग चयन प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्तूबर को गुरुग्राम स्थित शीतला माता मेडिकल महाविद्यालय के पास किया गया। इसमें हरियाणा के विभिन्न जिलों से आए विशेष खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह चयन प्रतियोगिता आगामी राष्ट्रीय साइकिलिंग चैंपियनशिप के लिए आयोजित की गई थी, जो 16 से 20 दिसंबर तक बोकारो, झारखंड में आयोजित की जाएगी।
अंडर-14 श्रेणी की एक किलोमीटर रेस में लड़कियों में सवेरा स्कूल झज्जर की पलक ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि डीएवी स्कूल गुरुग्राम की निहारिका दूसरे स्थान पर रहीं। लड़कों की 1 किलोमीटर रेस में मानव रचना स्कूल गुरुग्राम के रवनीत भाटिया ने प्रथम, रॉयल किड्स स्पेशल स्कूल अंबाला के अंश ने द्वितीय और डीएवी स्कूल गुरुग्राम के लक्ष्य जैन ने तृतीय स्थान हासिल किया।
14 से 17 वर्ष की श्रेणी की दो किलोमीटर रेस में लड़कियों में सवेरा स्कूल झज्जर की तमन्ना ने प्रथम, राजकीय विद्यालय अंबाला की प्रतिज्ञा ने द्वितीय और गुरुग्राम की सिफत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी श्रेणी के लड़कों में वात्सल्य स्कूल अंबाला के खुशाल सिंह ने प्रथम, भिवानी के नागिल ने द्वितीय और राजकीय विद्यालय सापला के अंकित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
17 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की पांच किलोमीटर रेस में लड़कियों में अर्पण स्पेशल स्कूल रोहतक की सानिया प्रथम, विशेष गुरुकुल रोहतक की कोमल द्वितीय और फरीदाबाद की तान्या सोनी तृतीय स्थान पर रहीं। लड़कों में राजकीय विद्यालय लखन माजरा के रोहित ने पहला स्थान, सवेरा स्कूल झज्जर के जतिन ने दूसरा और वंश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
10 किलोमीटर रेस में लड़कियों की श्रेणी में अर्पण स्पेशल स्कूल रोहतक की सानिया ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि फरीदाबाद की तान्या सोनी और विशेष गुरुकुल रोहतक की कोमल दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, लड़कों में बीएसएल राइट वे स्कूल कुरुक्षेत्र के परवेश ने प्रथम, सवेरा स्कूल झज्जर के रवि ने द्वितीय और चंद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित खिलाड़ी अब झारखंड में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
[ad_2]
Gurugram News: हरियाणा राज्य साइकिलिंग के लिए जिले के चार खिलाड़ी चयनित


