[ad_1]
चंडीगढ़ CBI की तरफ से रिश्वत मामले में पकड़े गए पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की बेनामी जायदाद की भी जांच होगी। CBI के अधिकारी अब इसकी जांच में जुट गए हैं कि पूर्व DIG भुल्लर के घर और लॉकरों से मिले कागजात का रिकार्ड तहसील कार्यालयों में किसके नाम पर बोल
.
CBI की एक टीम उक्त सभी प्रॉपर्टियों के कागजात की जांच कर रहे हैं जो पूर्व DIG के पास से तो मिले हैं मगर उनके नाम पर नहीं हैं। अब रजिर्स्टियों में दर्ज नामों वाले अधिकारियों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। यह प्रॉपर्टियां कितनी हैं, अभी इसकी जानकारी विभाग की तरफ से सांझा नहीं की गई है। यह आशंका जाहिर की जा रही है, कुछ अन्य अधिकारियों और राज नेताओं का पैसा उक्त जमीन जायदाद की खरीदो फरोखत में लगा हो सकता है। क्योंकि पूर्व DIG की आईटीआर में बताई गई जमीन जायदाद से अलग भी जायदाद CBI को पता लगी हैं।
सभी प्रॉपर्टियों की होगी पैमाइश CBI की तरफ से 16 अक्तूबर 2025 के बाद वीरवार 23 अक्तूबर 2025 को करीबन 9 घंटे तक पूर्व DIG की 40 सेक्टर स्थित रिहायश पर जांच की थी। यहां पर मौजूद घर के साजो सामान की पैमाइश की गई है। यहां पर लगे बल्ब, गमले और एसी तक की जानकारियां नोट की गई हैं। इसके अलावा उनके बेहद नजदीकी रिश्तेदारों से पूछताछ भी की गई है। इसके बाद शुक्रवार 24 अक्तूबर को दिल्ली से आई 15 सदस्यों की टीम ने लुधियाना के माछीवाड़ा में पहुंचकर उनके फार्म हाउस और जायदाद की पैमाइश की है।
ताकि इस जमीन का आंकलन किया जा सके। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरचरण सिंह भुल्लर की इसके अलावा चंडीगढ़, जालंधर और पटियाला में अन्य जमीन जायदाद भी हैं, जिनकी भी पैमाइश CBI की तरफ से की जानी है।

लुधियाना माछीवाडा में फार्म हाउस की पैमाइश करते हुए सीबीआई अधिकारी।
गायब मिले सीसीटीवी कैमरे वह अन्य सामान सीबीआई के अधिकारी जब माछीवाड़ा साहिब भुल्लर फार्म पर पहुंचे तो वहां पर से सीसीटीवी कैमरे तक गायब थे और डीवीआर भी वहां नहीं था। इसके अलावा CBI को यहां से कोई एसी चीज भी बरामद नहीं हुई है। जिसे कब्जे में लिया जा सके।
[ad_2]
बेनामी जायदादों से नपेंगे प्रॉपर्टी इनवेस्टर: CBI की रडार पर हैं बेनामी जायदाद बेचने वाले,, तहसील कार्यालयों से रिकार्ड लेगी जांच एजेंसी – Chandigarh News

