in

इस स्टॉक ने शेयर बाजार में काटा गदर, 2650% का जबरदस्त रिटर्न, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 27 लाख Business News & Hub

इस स्टॉक ने शेयर बाजार में काटा गदर, 2650% का जबरदस्त रिटर्न, 5 साल में 1 लाख के बना दिए 27 लाख Business News & Hub

Multibagger Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाना हमेशा जोखिम से भरा होता है. एक तरफ, जहां सही समय पर सही फैसला न लेने से आपके लाखों रुपये डूब सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ अगर किस्मत ने साथ दिया तो आपके दिन बदलते देर नहीं लगती. यानी आप करोड़पति भी बन सकते हैं. आज हम ऐसे ही एक डिफेंस स्टॉक की बात कर रहे हैं, जिसने मल्टीबैगर बनकर निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. यह कंपनी है अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड.

इन्वेस्टर्स की बल्ले-बल्ले

रक्षा क्षेत्र के साथ-साथ ट्रांसपोर्टेशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर और एयरोस्पेस जैसे सेक्टर्स के लिए टेक्नोलॉजी-आधारित सॉल्यूशंस देने वाली अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर ने पिछले पांच वर्षों में 2,650 प्रतिशत का जबरदस्त रिटर्न दिया है. इसे ऐसे समझ सकते हैं — पांच साल पहले इस कंपनी के शेयर का भाव 11 रुपये था, जो अब बढ़कर 300 रुपये के करीब पहुंच चुका है.

साल 2020 में 23 अक्टूबर को कंपनी के शेयर का मूल्य 10.87 रुपये था, जो 2025 में 21 अक्टूबर को बढ़कर 299 रुपये हो गया. इसका मतलब है कि अगर किसी निवेशक ने उस समय 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज उसकी कीमत बढ़कर करीब 27 लाख रुपये हो चुकी होती.

कंपनी का मार्केट कैप और प्रदर्शन

हैदराबाद स्थित यह कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड, चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कुल आय (Total Income) में 46.9 प्रतिशत की उछाल दर्ज कर चुकी है, जो बढ़कर 134.9 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 91.78 करोड़ रुपये थी.

इसके साथ ही कंपनी के शेयर का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर (52-Week High) 354.70 रुपये रहा, जबकि न्यूनतम स्तर (52-Week Low) 87.99 रुपये दर्ज किया गया. तेजी के इस सिलसिले के बाद अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का मार्केट कैप बढ़कर अब 9,970 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है.

ये भी पढ़ें: भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के पहुंचे बेहद करीब, जल्द लगती है ट्रेड डील पर अंतिम मुहर

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)


Source: https://www.abplive.com/business/defence-stock-apollo-micro-system-share-become-multibagger-with-2650-percent-returns-in-5-years-3033233

कहीं आपको ब्रेस्ट कैंसर तो नहीं? 2 मिनट में घर पर ऐसे कर सकते हैं चेक Health Updates

कहीं आपको ब्रेस्ट कैंसर तो नहीं? 2 मिनट में घर पर ऐसे कर सकते हैं चेक Health Updates

At least 14 dead after migrant boat sinks off western Turkiye Today World News

At least 14 dead after migrant boat sinks off western Turkiye Today World News