in

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत का हाईएस्ट टोटल: मंधाना के एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स; प्रतिका ने फास्टेस्ट हजार रन बनाए Today Sports News

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत का हाईएस्ट टोटल:  मंधाना के एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स; प्रतिका ने फास्टेस्ट हजार रन बनाए Today Sports News

[ad_1]

नवी मुंबई2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने न्यूजीलैंड को 53 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंच गई। बारिश की वजह से भारत ने 49 ओवर ही बैटिंग की। टीम ने 340 रन बनाए। DLS मैथड से न्यूजीलैंड को 325 रन का टारगेट मिला। जवाब में टीम 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी।

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने अपना हाईएस्ट टोटल बनाया। स्मृति मंधाना एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली महिला बनीं। प्रतिका रावल ने सबसे तेज हजार रन बनाए। आगे मैच के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स पढ़िए…

टॉप रिकॉर्ड्स…

1. विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत का हाईएस्ट टोटल भारतीय विमेंस टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में अपना हाईएस्ट टोटल बनाया। टीम ने 49 ओवर की बल्लेबाजी की और 3 विकेट खोकर 340 रन बनाए। इससे पहले इसी वर्ल्ड कप में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 330 का स्कोर बनाया था। हालांकि भारत यह मैच हार गई थी।

2. मंधाना दूसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बैटर विमेंस वनडे क्रिकेट में स्मृति मंधाना दूसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बैटर बन गईं। उनके नाम अब 14 शतक हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग 15 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं।अगर तीनों फॉर्मेट की बात की जाए तो स्मृति ने मेग लैनिंग की बराबरी कर ली है। अब दोनों के नाम 17-17 सेंचुरी हैं।

मंधाना ने एक साल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में साउथ अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स की भी बराबरी की। दोनों ने इस साल अब तक 5-5 शतक लगाए हैं। 2024 में मंधाना ने 4 शतक लगाए थे।

3. मंधाना एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली विमेंस स्मृति मंधाना विमेंस वनडे के एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाली बैटर बन गईं। उन्होंने इस साल अब तक 31 सिक्स लगा दिए हैं। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की लिजेल ली हैं। 2017 में लिजेल ने 28 सिक्स लगाए थे।

4. प्रतिका ने सबसे तेज हजार रन का रिकॉर्ड बनाया प्रतिका रावल ने वनडे में अपने एक हजार रन पूरे कर लिए। इसके लिए उन्होंने 23 पारियां लीं। विमेंस वनडे में सबसे तेज हजार रन बनाने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर की बराबरी की।

5. मंधाना-प्रतिका ने वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने मिलकर 212 रन की ओपनिंग साझेदारी की। यह विमेंस वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले 2022 हैमिल्टन में स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 184 रन की साझेदारी की थी।

6. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने इस साल 1557 रन जोड़े इंडियन विमेंस ओपनर स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की जोड़ी 2025 में अब तक 1557 रन जोड़ चुकी हैं। यह जोड़ी मेंस और विमेंस दोनों को मिलाकर किसी एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं। दोनों ने 1998 में 1635 रन बनाए थे।

7. भारतीय टीम ने इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाए विमेंस वनडे के किसी एक साल में किसी टीम द्वारा सबसे ज्यादा इंडिविजुअल शतकों का रिकॉर्ड भारतीय टीम के नाम हो गया है। इस साल अब तक इंडियन विमेंस ने 10 इंडिविजुअल शतक बनाए हैं। न्यूजीलैंड ने 2018 में 8 शतक लगाए थे।

टॉप मोमेंट्स…

1. रिव्यू पर मंधाना को जीवनदान 27वें ओवर की चौथी बॉल पर स्मृति मंधाना को जीवनदान मिला। अमेलिया केर की बॉल को लेग साइड में खेलने की कोशिश में स्मृति चूक गईं। बॉल उनके पैड पर लगी और अंपायर ने आउट दे दिया। स्मृति ने यहां रिव्यू लिया और रिप्ले में पता चला कि बॉल उनके बैट पर लगी थी। मंधाना इस समय 79 रन पर खेल रहीं थीं। इसके बाद उन्होंने 109 रन बनाए।

स्मृति मंधाना को 79 रन पर जीवनदान मिला।

स्मृति मंधाना को 79 रन पर जीवनदान मिला।

2. जेमिमा की चौके से फिफ्टी 45वें ओवर में भारत की जेमिमा रोड्रिग्ज ने फिफ्टी लगा दी। अमीलिया केर के ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने चौका लगाया और 38 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली। यह इस वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे कम गेंदों पर फिफ्टी का रिकॉर्ड रहा।

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 38 बॉल में फिफ्टी लगाई।

जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 38 बॉल में फिफ्टी लगाई।

3. बारिश की वजह से खेल रुका पहले बैटिंग करते हुए इंडिया विमेंस के 48 ओवर खत्म हो जाने के बाद बारिश होने लगी, जिस कारण खेल रोका गया। इस समय इंडिया विमेंस ने 2 विकेट खोकर 329 रन बना लिए थे।

बारिश की वजह से भारतीय प्लेयर बाहर जाती हुई।

बारिश की वजह से भारतीय प्लेयर बाहर जाती हुई।

4. ऋचा के चोटिल होने के बाद उमा छेत्री ने विकेटकीपिंग की 7वें ओवर की चौथी बॉल में रेणुका सिंह ने वाइड बॉल डाली। विकेटकीपर ऋचा घोष ने डाइव लगाई और गेंद को बाउंड्री जाने से बचा लिया। यहां ऋचा को गेंद रोकने की कोशिश में उंगलियों में चोट लग गई। इसके बाद फिजियो उनका चेकअप करने के लिए मैदान पर आई। बाद में ऋचा को ट्रीटमेंट के लिए मैदान के बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह उमा छेत्री ने विकेटकीपिंग की।

लेग साइड की बॉल पकड़ते समय ऋचा चोटिल हो गईं।

लेग साइड की बॉल पकड़ते समय ऋचा चोटिल हो गईं।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में भारत का हाईएस्ट टोटल: मंधाना के एक साल में सबसे ज्यादा सिक्स; प्रतिका ने फास्टेस्ट हजार रन बनाए

10 दिन में चांदी का दाम ₹26,650 गिरा:  बैंक खाते में अब चार नॉमिनी रख सकेंगे; सीनियर सिटीजन​​​​​​​ के लिए BSNL का सस्ता प्लान लॉन्च Business News & Hub

10 दिन में चांदी का दाम ₹26,650 गिरा: बैंक खाते में अब चार नॉमिनी रख सकेंगे; सीनियर सिटीजन​​​​​​​ के लिए BSNL का सस्ता प्लान लॉन्च Business News & Hub

Gurugram News: स्वास्थ्य केंद्र में 10 दिनों से बिजली गुल, सेवाएं ठप  Latest Haryana News

Gurugram News: स्वास्थ्य केंद्र में 10 दिनों से बिजली गुल, सेवाएं ठप Latest Haryana News