in

Sirsa News: शेलर संचालक ने पंजाब का धान खरीदा किसानों ने पकड़वाया, अब लगा जुर्माना Latest Haryana News

Sirsa News: शेलर संचालक ने पंजाब का धान खरीदा किसानों ने पकड़वाया, अब लगा जुर्माना Latest Haryana News

[ad_1]

रोड़ी। गांव रोड़ी में सुरतिया रोड स्थित श्रीराम इंडस्ट्रीज पर पंजाब से लाई गई धान की फसल को सीधे शेलर में खाली भराई करने पर मार्केट कमेटी ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को जुर्माना लगाया। वहीं, मंडी में चल रही कमीशन खोरी पर किसानों ने मार्केट कमेटी सहित आढ़तियों पर गंभीर आरोप लगाए।

मौके पर जांच के लिए पहुंचे मार्केट कमेटी सचिव ने शेलर मालिक अवैध तरीके व मार्केट कमेटी ने नियमों के उल्लंघन पर श्रीराम इंडस्ट्रीज पर 7200 रुपये जुर्माना, 1440 रुपये पेनाल्टी व 5760 रुपये मार्केट फीस वसूल की। शेलर संचालक की ओर से पंजाब का 120 क्विंटल धान खरीदा गया था।

वहीं, किसानों के साथ आढ़ती, डीएफएससी व सचिव ने बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि मंडी के बाहर कोई खरीद नहीं होगी। दरअसल, गांव रोड़ी के किसानों को सूचना मिली थी कि श्रीराम इंडस्ट्रीज में पंजाब के गांव जगतगढ़ बांदर से लाई गई धान की तीन ट्राॅलियां सीधे बिना बोली के और बिना किसी पोर्टल पर पंजीकरण व सत्यापन के खाली की जा रही हैं।

इससे सीधे तौर पर सरकारी फीस का नुकसान हो रहा है। वहीं इस कारण किसानों की फसल की खरीद प्रभावित हो रही है। किसान श्रीराम इंडस्ट्रीज पहुंचे और उन्होंने देखा कि बाहरी धान की ट्रॉलियों को अवैध तरीके से खाली की जा चुकी थीं। किसानों ने तुरंत अन्य किसानों व मार्केट कमेटी को इस घटना की सूचना दी।

मौके पर पहुंचे रोड़ी मंडी सुपरवाइजर तरसेम सिंह व मार्केट कमेटी कालांवाली के सचिव परमजीत सिंह ने मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि शेलर संचालक ने 120 क्विंटल बाहरी धान की खरीद की है।

किसानों ने ये लगाए आरोप


वहीं, किसानों का आरोप है कि श्रीराम इंडस्ट्रीज मालिक मंडी के बजाय सीधे फसल खरीद कर क्षेत्रीय किसानों का शोषण कर रहे हैं। खरीद एजेंसियों के अधिकारी मंडी में समय पर नहीं पहुंचते हैं, जिससे बोली नहीं लगती और किसान मजबूर होकर अपनी फसल औने-पौने दामों पर बेचते हैं। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि मंडी से बाहर खाली भराई करवाने पर कुछ मार्केट कमेटी अधिकारियों ने शेलर मालिकों से कमीशन की डीलिंग कर रखी है। किसानों ने मांग की कि रोजाना मंडी में परचेजिंग अधिकारी बोली लगाएं और 55 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती पर रोक लगे।


किसानों की नाराजगी देख, सचिव ने की बैठक


वहीं शेलर मालिक को जुर्माना लगाने के बाद मार्केट कमेटी कालांवाली के सचिव परमजीत सिंह ने रोड़ी अनाज मंडी में अधिकारियों व किसानों के साथ बैठक की। इसमें आढ़ती, खरीद कंपनी डीएफएससी के अधिकारी, शेलर मालिक व किसान शामिल हुए। बैठक के दौरान किसानों ने नाराजगी जाहिर की और मार्केट कमेटी पर मिलीभगत के आरोप लगाए। किसानों ने कहा कि मंडी से बाहर फसल खाली करवाने पर अधिकारियों ने शेलर मालिकों से सात रुपये प्रति क्विंटल कमीशन तय कर रखा है। बैठक में तय किया गया कि भविष्य में मंडी से बाहर कोई भी खरीद नहीं होगी और संबंधित अधिकारियों को बोली प्रक्रिया में अनिवार्य रूप से मौजूद रहना होगा।


मौके पर निरीक्षण के दौरान शेलर ने 120 क्विंटल पंजाब का धान खरीदा था। इसी आधार पर जुर्माना लगाया गया है। डीएफएससी, आढ़ती और किसानों के साथ बैठक की गई है। मंडी में व्यवस्था खराब नहीं होने दी जाएगी।

– परमजीत सिंह, सचिव, मार्केट कमेटी, रोड़ी।

[ad_2]
Sirsa News: शेलर संचालक ने पंजाब का धान खरीदा किसानों ने पकड़वाया, अब लगा जुर्माना

Sirsa News: जल संकट…दशमेश नगर में टूटा लोगों के सब्र का बांध Latest Haryana News

Sirsa News: जल संकट…दशमेश नगर में टूटा लोगों के सब्र का बांध Latest Haryana News

Sirsa News: हार्ट अटैक से हुई थी प्ले स्कूल के छात्र अरमान की मौत Latest Haryana News

Sirsa News: हार्ट अटैक से हुई थी प्ले स्कूल के छात्र अरमान की मौत Latest Haryana News