[ad_1]
रेवाड़ी। धारूहेड़ा क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। यहां आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण कार्य तेजी से जारी है जिसे करीब 12.78 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। इस परियोजना का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने किया था।
परियोजना के अनुसार, बस स्टैंड का कार्य 18 माह के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। नया बस अड्डा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा जिसमें यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय, पेयजल की सुविधा, स्वच्छ शौचालय, टिकट काउंटर, चालक-परिचालक विश्राम गृह और वाहन पार्किंग जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं।
बस अड्डा तैयार होने के बाद न केवल आम यात्रियों को सुविधा होगी बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों और श्रमिकों को भी आवागमन में राहत मिलेगी।
रोज 50 गांवों के लोग पहुंचते हैं धारूहेड़ा बस स्टैंड
धारूहेड़ा कस्बे की कॉलोनियों, औद्योगिक इकाइयों और आसपास के लगभग 50 गांवों के लोग प्रतिदिन बस स्टैंड पर पहुंचते हैं। पुराने बस अड्डे के बंद होने के कारण लोगों को लंबे समय से रेवाड़ी या भिवाड़ी जाकर बस पकड़नी पड़ती थी। धारूहेड़ा की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए नया बस स्टैंड बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यहां से दिल्ली, जयपुर, गुरुग्राम, मानेसर, नीमराना, कोटपूतली, भिवाड़ी, अलवर, तिजारा, कोटा, सोहना, पलवल, मेवात, बावल और रेवाड़ी सहित कई शहरों के लिए प्रतिदिन बसों का आवागमन रहता है।
2018 में कंडम घोषित हुआ था पुराना भवन
धारूहेड़ा बस स्टैंड की पुरानी बिल्डिंग वर्ष 1991 में 5 एकड़ भूमि पर बनाई गई थी जिसे लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 30 नवंबर 2018 को कंडम घोषित कर दिया था। जुलाई 2023 में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की इस मांग को पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष उठाया गया था जिसके बाद निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई।
2020 में जर्जर भवन गिराया गया
धारूहेड़ा का पुराना बस स्टैंड दिल्ली–जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित था। वर्ष 2012 में हाईवे पर फ्लाईओवर बनने के बाद बस स्टैंड की ऊंचाई कम पड़ गई और बसों का स्टैंड में प्रवेश बंद हो गया। जयपुर से दिल्ली की ओर आने वाली बसों को अंडरपास से होकर आना पड़ता था जिससे यात्रियों की आवाजाही प्रभावित होने लगी। रखरखाव न होने से भवन धीरे-धीरे जर्जर हो गया और वर्ष 2020 में हरियाणा मानव अधिकार आयोग के आदेश पर इसे गिरा दिया गया। अब उसी स्थान पर आधुनिक सुविधाओं से लैस नया बस स्टैंड बनाया जा रहा है जिससे धारूहेड़ा क्षेत्र को एक बार फिर सुलभ और व्यवस्थित परिवहन सुविधा प्राप्त होगी।
वर्जन
धारूहेड़ा बस स्टैंड के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। अगले साल में यह पूरा बनकर तैयार हो जाएगा जिससे लोगों को बसों की सुविधाएं यहीं से मिलेगी। -लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक, रेवाड़ी
[ad_2]
Rewari News: धारूहेड़ा में 12.78 करोड़ से बन रहा आधुनिक बस स्टैंड, 18 माह में होगा पूरा