{“_id”:”68f8d205f9a3cf65b5070a64″,”slug”:”video-annakut-bhandara-organized-in-temples-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: मंदिरों में किया गया अन्नकूट भंडारे का आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट भंडारे को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत शहर के श्रीराम पार्क, चिल्ली वाली धर्मशाला, शनि मंदिर सहित अनेक मंदिरों में अन्नकूट भंडारा लगाया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। चिल्ली वाली धर्मशाला में यह भंडारा पिछले 30 सालों से शहर की धार्मिक संस्था श्री श्याम प्रचार समिति की ओर से लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिसने अपनी एक अनूठी परंपरा स्थापित की है। संस्था की ओर से करीब 10 प्रकार के पकवान बनाए गए हैं।