{“_id”:”68f889f00a7a88e3b20fdda8″,”slug”:”video-new-video-from-rohtak-in-adgp-case-goes-viral-gunman-sushil-seen-in-liquor-barons-office-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”एडीजीपी मामले में रोहतक से नया वीडियो वायरल, शराब कारोबारी के कार्यालय में नजर आया गनमैन सुशील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
रेंज के आईजी रहे वाई एडीजीपी पूरन कुमार सुसाइड केस में नया वीडियो सामने आया है। इसमें आरोपी गनर सुशील कुमार शराब कारोबारी प्रवीण बंसल के ऑफिस में दिखाई दे रहा है। गनर का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस भी मामले में कुछ भी कहने से परहेज बरत रही है।
कारोबारी प्रवीण बंसल से करीब ढाई लाख रुपए प्रतिमाह रिश्वत मांगी गई थी। इस मामले में शराब कारोबारी की शिकायत पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने सुशील के खिलाफ केस दर्ज किया है। उसे 6 अक्टूबर को गिरफ्तार किया जा चुका है। पूछताछ में सुशील कुमार ने एडीजी पी का नाम लिया था। इसके बाद 7 अक्टूबर को वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर खुद को गोली मार ली।
[ad_2]
एडीजीपी मामले में रोहतक से नया वीडियो वायरल, शराब कारोबारी के कार्यालय में नजर आया गनमैन सुशील