अंबाला। अंबाला-अमृतसर हाईवे की सर्विस लेन पर पहले से घात लगाए बैठे पांच युवकों ने लघु शंका करने रुके करनाल नगर पालिका में सरकारी ठेकेदार से चेन झपट ली। बदमाश उसे झाड़ियों में घसीटकर ले गए और उसकी पेंट की जेब से 60 हजार रुपये, तीन एटीएम, क्रेडिट कार्ड और गाड़ी की चाबी भी निकाल ली।
सभी युवकों लूट के बाद रेलवे ट्रैक की तरफ भाग गए। पड़ाव थाना पुलिस ने बीएनएस में झपटमारी की धारा 304, जबरन वसूली 308(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पड़ाव थाना पुलिस ने करनाल के मोहित कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। करनाल के गूढ़ा इंद्री निवासी मोहित कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नगर पालिका में सरकारी ठेकेदार है। 19 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर अपने बुआ के लड़के अमित से मिलने अंबाला सिटी के जग्गी सिटी सेंटर आए थे। करीब 12 बजकर 55 मिनट पर वह अमित के साथ चाय पीने के बाद अपनी कार से घर इंद्री लौटने लगे। अमित ने जाते समय उन्हें 35 हजार रुपये नकद दिए।
रास्ते में पिपली के पास उनके जीजा संजीव का फोन आया कि वे अंबाला शहर में हैं व साथ में दिवाली मनाने के लिए बुलाया। दोबारा वह सिटी लौट आया। शाम करीब 4 बजकर 25 मिनट वह जंडली पुल से पहले सर्विस रोड पर पहुंचे तो उन्होंने सड़क किनारे लघु शंका करने के लिए कार रोक दी। इस दौरान पास में बैठे पांच अज्ञात युवकों ने अचानक पीछे से आकर हमला कर दिया। संवाद