in

चंडीगढ़ में मर्डर: फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया मां का हत्यारोपी, पुलिसकर्मी पर की थी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में मर्डर: फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया मां का हत्यारोपी, पुलिसकर्मी पर की थी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश Chandigarh News Updates

[ad_1]


चंडीगढ़ सेक्टर-40 में दीपावली की सुबह अपनी मां को 16 बार चाकू मारकर हत्या करने वाला आरोपी मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया। क्राइम ब्रांच और सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट (एसएजीयू) ने आरोपी रविंदर उर्फ रवि को सोनीपत स्थित मुरथल टोल पर घेरकर पकड़ा। 

आरोपी ने सिविल वर्दी में पुलिसकर्मियों को देखते ही कार भगाने की कोशिश की, लेकिन टोल बैरियर नीचे होने और टोल पर खड़ी स्विफ्ट कार से टक्कर लगने के बाद वह फंस गया। इसके बाद पुलिस ने कार का शीशा तोड़कर आरोपी रविंदर नेगी को दबोच लिया।




Trending Videos

Murder in Chandigarh Mother killer accused caught in filmy style

मुरथल टोल पर पकड़ा गया आरोपी
– फोटो : संवाद


आरोपी की दिल्ली पुलिस को भी दी जानकारी

सूत्रों के अनुसार, वारदात के बाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन ने आरोपी के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन अंबाला-दिल्ली हाईवे पर मिली, जिससे अंदाजा हुआ कि वह दिल्ली की ओर भाग रहा है। सतविंदर दुहन ने तुरंत हरियाणा और दिल्ली पुलिस को उसकी कार का नंबर शेयर किया। 

मुरथल टोल पर पहुंची सोनीपत की स्पेशल एंटी गैंगस्टर जाल बिछाकर आरोपी के आने का इंतजार में थी। जबकि अगले टोल पर दिल्ली पुलिस मौजूद थी। पुलिस को शक था कि आरोपी हरियाणा को पार करके दिल्ली में प्रवेश कर सकता है। जैसे ही आरोपी टोल पर पहुंचा, टोल बैरियर नीचे गिरा दिया गया और पीछे से पुलिस ने गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। जिससे आरोपी बीच में फंस गया। इसी बीच सेक्टर-39 थाना पुलिस भी पीछा करते हुए मौके पर पहुंच गई।


Murder in Chandigarh Mother killer accused caught in filmy style

आरोपी की कार
– फोटो : संवाद


कार का नंबर पता करने में हुई देरी 

शुरुआत में पुलिस के पास आरोपी की कार का नंबर नहीं था। हालांकि मोबाइल की लोकेशन से दिशा का पता था। कार का नंबर जानने के लिए टीम ने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। फुटेज को फॉलो करते हुए पुलिस लाइट प्वाइंट तक पहुंची, जहां से कार का नंबर साफ दिखाई दिया। इसके बाद हरियाणा और दिल्ली पुलिस को अलर्ट किया गया और कार का नंबर फ्लैश किया गया।


Murder in Chandigarh Mother killer accused caught in filmy style

चंडीगढ़ में मर्डर
– फोटो : अमर उजाला


आरोपी बोला मां मुझे परेशान करती थी

पूछताछ में आरोपी रविंदर नेगी बार-बार एक ही बात दोहराता रहा कि उसकी मां उसे परेशान करती थी और वह काफी समय से मानसिक रूप से तनाव में था। सूत्रों के मुताबिक, कुछ दिन पहले सुशीला अपने बेटे को ठीक करने के लिए उपाय करवाने उत्तराखंड ले जा रही थी, लेकिन वह रास्ते में ही कार से उतरकर भाग आया था। कई दिनों तक वह घर नहीं लौटा। जब लौटा तो मां ने घर पर पंडितों को बुलाया था। इससे वह फिर भड़क उठा। आरोपी इससे पहले भी कई बार घर छोड़कर चला जाता था और कई दिन बाद वापस लौटता था। पुलिस को पूछताछ में उसने बताया कि वारदात के बाद वह हिसार जाने वाला था।


Murder in Chandigarh Mother killer accused caught in filmy style

चंडीगढ़ में मर्डर
– फोटो : अमर उजाला


इंजन से निकलने लगा धुआं, वहीं छोड़नी पड़ी कार

क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर सतविंदर दुहन और उनकी टीम आरोपी को मुरथल से गिरफ्तार करके लेकर आई। सुबह 10:26 बजे आरोपी को पकड़ने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिसकर्मियों को देखते ही आरोपी ने तेज रफ्तार में कार भगाने की कोशिश की और सामने खड़ी स्विफ्ट कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार से धुआं उठने लगा और इंजन बंद हो गया। सूत्रों के अनुसार, आरोपी की कार दोबारा स्टार्ट नहीं हुई, जिसके चलते पुलिस को वहीं छोड़कर लौटना पड़ा।


[ad_2]
चंडीगढ़ में मर्डर: फिल्मी अंदाज में पकड़ा गया मां का हत्यारोपी, पुलिसकर्मी पर की थी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश

इजाज खान से ब्रेकअप के बाद पवित्रा पुनिया को फिर हुआ प्यार, समंदर किनारे हुआ प्रपोजल, बिजनेसमैन की बनेंगी MRS Latest Entertainment News

इजाज खान से ब्रेकअप के बाद पवित्रा पुनिया को फिर हुआ प्यार, समंदर किनारे हुआ प्रपोजल, बिजनेसमैन की बनेंगी MRS Latest Entertainment News

अब भगवान से भी होगी चैट? लोग God से बात करने के लिए कर रहे इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Today Tech News

अब भगवान से भी होगी चैट? लोग God से बात करने के लिए कर रहे इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल Today Tech News