in

ममता का खून: जिंदगी की भीख मांगती रही मां, बेटे को नहीं आई दया.. इतनी बार मारा चाकू बचने की गुंजाइश न रही Chandigarh News Updates

ममता का खून: जिंदगी की भीख मांगती रही मां, बेटे को नहीं आई दया.. इतनी बार मारा चाकू बचने की गुंजाइश न रही Chandigarh News Updates

[ad_1]


चंडीगढ़ सेक्टर-40 डी में दीपावली की सुबह एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दी थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिल दहला देने वाला सच सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को मुरथल टोल से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, 44 वर्षीय आरोपी रवींद्र उर्फ रवि मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। उसे अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी की पत्नी करीब एक साल पहले उसे छोड़कर सेक्टर-45 स्थित अपने मायके चली गई थी। उसकी एक बेटी है जो अपनी मां के साथ रहती है। 

यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में मर्डर: जिस बेटे के लिए मां ने की थी पूजा, उसी ने दरिंदगी से काटा गला; पड़ोसी ने बताई पूरी कहानी




Trending Videos

Woman murdered in chandigarh son arrested

चंडीगढ़ में मर्डर
– फोटो : अमर उजाला


तीन साल पहले हुई थी पिता की माैत

तीन साल पहले आरोपी के पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बड़ा भाई सेक्टर-40 में परिवार के साथ रहता है और घटना के समय विदेश में था। परिवार मूल रूप से गढ़वाल का रहने वाला है। रवि पंजाब विश्वविद्यालय में क्लर्क था, जबकि उसके पिता भी पीयू में कर्मचारी रह चुके थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। 


Woman murdered in chandigarh son arrested

चंडीगढ़ में मर्डर
– फोटो : अमर उजाला


गले में अंदर तक घुस चुका था चाकू

सुशीला के गर्दन, हाथ, पीठ, पेट और अन्य हिस्सों पर चाकू के 16 निशान मिले हैं । मृतका के गले के काफी अंदर तक चाकू घुस चुका था। पुलिस के अनुसार, मां ने खुद को बचाने की कोशिश की, इस दौरान आरोपी के भी हाथ में चोट और खरोंच आईं। 

पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद आरोपी ने कार में कपड़े बदले और घर के पास जंगल क्षेत्र में चाकू व खून से सने कपड़े छिपा दिए। इसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया। जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने बताया कि जिस चाकू से वार किए गए, वह सब्जी काटने वाला नहीं है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के लिए पहले से ही चाकू लाकर घर में रखा होगा।


Woman murdered in chandigarh son arrested

चंडीगढ़ में मर्डर
– फोटो : संवाद


पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना

शिकायतकर्ता आकाश बेन्स (40) ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे वह घर पर चाय पी रहे थे, तभी पड़ोस से जोर-जोर से रोने की आवाज आई। जब वे सेकंड फ्लोर पर पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था। कुछ देर बाद आरोपी रविंदर बाहर निकला, उसके कपड़े खून से सने हुए थे। जब लोग अंदर पहुंचे तो फर्श पर खून फैला हुआ था और सुशीला खून से लथपथ बेसुध पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला की मौत हो चुकी थी।


Woman murdered in chandigarh son arrested

चंडीगढ़ में मर्डर
– फोटो : अमर उजाला


अक्सर मां से होता था झगड़ा

पड़ोसी पुलकित के अनुसार, आरोपी और उसकी मां के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। कई बार महिला मारपीट से बचने के लिए उनके घर आ जाती थी। वारदात के दिन भी घर से चीख सुनाई दी थी। दीवार पार कर पड़ोसी अंदर पहुंचे तो आरोपी भाग गया था। परिजनों ने बताया कि आरोपी का इलाज सेक्टर-32 अस्पताल में चल रहा था और कुछ समय पहले वह भर्ती भी रहा था।


[ad_2]
ममता का खून: जिंदगी की भीख मांगती रही मां, बेटे को नहीं आई दया.. इतनी बार मारा चाकू बचने की गुंजाइश न रही

कुरुक्षेत्र में थाने को उड़ाने की साजिश पर्दाफाश: इंग्लैंड में बैठे कुलबीर ने रचा था प्लान, USA से मिली मदद Latest Haryana News

कुरुक्षेत्र में थाने को उड़ाने की साजिश पर्दाफाश: इंग्लैंड में बैठे कुलबीर ने रचा था प्लान, USA से मिली मदद Latest Haryana News

सिर में सिर्फ दर्द है या ब्रेन ट्यूमर ने कर ली एंट्री? इन वॉर्निंग सिग्नल से पता लगती है समस्या Health Updates

सिर में सिर्फ दर्द है या ब्रेन ट्यूमर ने कर ली एंट्री? इन वॉर्निंग सिग्नल से पता लगती है समस्या Health Updates