in

मनीषा मौत मामला: सीबीआई के दो कर्मचारी दिल्ली से आज लौटेंगे, दिवाली पर भी चार अधिकारी रेस्ट हाउस में डटे रहे Latest Haryana News

मनीषा मौत मामला: सीबीआई के दो कर्मचारी दिल्ली से आज लौटेंगे, दिवाली पर भी चार अधिकारी रेस्ट हाउस में डटे रहे Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी

Updated Wed, 22 Oct 2025 12:51 AM IST


​भिवानी रेस्ट हाउस में खड़ी  सीबीआई की गाड़ी।



भिवानी। मनीषा मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम के दो कर्मचारी बुधवार को दिल्ली से भिवानी लौटने वाले हैं। वहीं दिवाली के दिन भी सीबीआई के निरीक्षक सहित चार अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में ही डटे रहे। बुधवार को टीम के ढाणी लक्ष्मण, सिंघानी और आसपास के क्षेत्रों में निरीक्षण करने की संभावना है।

Trending Videos

मनीषा के पिता संजय ने बताया कि मंगलवार को सीबीआई अधिकारियों से उनकी फोन पर बातचीत हुई। फिलहाल चार अधिकारी भिवानी में ही ठहरे हुए हैं जबकि दिल्ली गए गाड़ी चालक और महिला कर्मचारी के बुधवार तक लौटने की उम्मीद है। तीन अक्तूबर से सीबीआई इस मामले की जांच में जुटी हुई है लेकिन अब तक मनीषा की मौत का रहस्य स्पष्ट नहीं हो पाया है। छह अक्तूबर को टीम दिल्ली लौट गई थी लेकिन बाद में फिर भिवानी आकर जांच शुरू कर दी।

सीबीआई टीम अब तक मनीषा के परिजनों, गवाहों, चश्मदीदों और प्ले स्कूल व नर्सिंग कॉलेज के स्टाफ तथा संचालक से कई बार पूछताछ कर चुकी है। संजय ने बताया कि दिवाली पर भी अधिकारी भिवानी के रेस्ट हाउस में ठहरे रहे और लगातार जांच पर नजर बनाए रखी। दिल्ली गए दो कर्मचारियों के लौटने के बाद बुधवार को टीम मनीषा मौत मामले की जांच के लिए सिंघानी और आसपास के गांवों में सक्रिय हो सकती है।

[ad_2]
मनीषा मौत मामला: सीबीआई के दो कर्मचारी दिल्ली से आज लौटेंगे, दिवाली पर भी चार अधिकारी रेस्ट हाउस में डटे रहे

जींद: जहरीले पदार्थ के सेवन से संदिग्ध हालत में महिला की मौत, तीन माह पहले किया था प्रेम विवाह  haryanacircle.com

जींद: जहरीले पदार्थ के सेवन से संदिग्ध हालत में महिला की मौत, तीन माह पहले किया था प्रेम विवाह haryanacircle.com

Gurugram News: राष्ट्रीय रोल बॉल चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ी लेगे भाग  Latest Haryana News

Gurugram News: राष्ट्रीय रोल बॉल चैंपियनशिप में जिले के खिलाड़ी लेगे भाग Latest Haryana News