{“_id”:”68f756e571469a2380096e30″,”slug”:”video-igp-nazneen-bhasin-said-in-rewari-the-sacrifice-of-the-martyrs-can-never-be-forgotten-2025-10-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रेवाड़ी में आईजीपी नाजनीन भसीन बोले- शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दिल्ली रोड स्थित जिला पुलिस लाइन में मंगलवार को पुलिस स्मृति एंव झंडा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में आईजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी नाजनीन भसीन, एसपी रेवाड़ी हेमेंद्र कुमार मीणा, डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी जोगेंद्र शर्मा, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक पवन कुमार, डीएसपी कोसली विद्यानन्द सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों का भावपूर्ण स्मरण किया।
इस दौरान पिछले 1 वर्ष में शहीद हुए 191 जवानों के नाम पढ़े गए और सभी शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा एक दुसरे की शर्ट पर पुलिस ध्वज लगाकर पुलिस झंडा दिवस मनाया।
नाजनीन भसीन ने वीर जवानों की कुर्बानी से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता। शहीदों की बदौलत ही हम आज आजादी की हवा में सांस ले रहे है तथा दुश्मनों से देश की सीमाएं सुरक्षित है।
उन्होंने कहा कि देश में पुलिस स्मृति दिवस 21 अक्तूबर को मनाया जाता है। 21 अक्तूबर 1959 को केन्द्रीय आरक्षी पुलिस बल के दस जवानों ने लद्दाख में देश की सीमा की सुरक्षा करते हुए चीन की सेना के साथ हुई मुठभेड़ में अपने प्राण बलिदान किए थे।
उन पुलिसकर्मियों का अंतिम संस्कार हॉट स्प्रिंग्स में पूरे पुलिस सम्मान के साथ हुआ था। उन्ही शहीदों के सम्मान में हर साल 21 अक्तूबर को नेशनल पुलिस डे या पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।
[ad_2]
रेवाड़ी में आईजीपी नाजनीन भसीन बोले- शहीदों की कुर्बानी को कभी नहीं भुलाया जा सकता