[ad_1]
फतेहाबाद। नागरिक अस्पताल में आखिरकार ऑर्थो सर्जन की तैनाती हो गई है। यहां हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कमल बैनीवाल ने कार्यभार संभाल लिया। करीब चार साल से बंद ओपीडी एक बार फिर से शुरू हो चुकी है। यह पद करीब चार साल से खाली था। हड्डी रोग विशेषज्ञ आने के बाद भी अस्पताल में हड्डी से संबंधित ऑपरेशन शुरू नहीं हो पा रहे क्योंकि जिला मुख्यालय के नागरिक अस्पताल में सी-आर्म मशीन और ऑपरेशन से संबंधित औजार ही नहीं हैं। टूटी हड्डी के ऑपरेशन में सी-आर्म मशीन की बड़ी भूमिका होती है।
ऑपरेशन शुरू न होने के कारण अस्पताल में आने वाले दुर्घटना संबंधित और अन्य मामलों में हड्डी टूटने संबंधित मरीज परेशान हैं। मरीजों को ऑपरेशन के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। अगर नागरिक अस्पताल में सुविधा शुरू होती है तो रोजाना चार-पांच मरीजों को फायदा मिल सकेगा।
सुविधा न होने से अग्रोहा रेफर हो रहे रोजाना 8-10 मरीज
नागरिक अस्पताल से रोजाना 8-10 मरीज अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भेजे जा रहे हैं क्योंकि दुर्घटना में ज्यादातर घायल सिर की चोट या फिर हड्डी से टूटने से संबंधित होते हैं, लेकिन यहां सीटी स्कैन या एमआरआई की सुविधा भी नहीं है।

ऑपरेशन शुरू हो तो आईसीयू का मिलेगा फायदा
नागरिक अस्पताल में अगर हड्डी रोग विशेषज्ञ के ऑपरेशन शुरू होते हैं तो मरीजों के लिए बनाई गई आईसीयू भी पूरी तरह से सक्रिय हो सकेगी। कोरोना काल में यहां करीब दो करोड़ रुपये की लागत से आईसीयू बनाई गई लेकिन विशेषज्ञों के अभाव में मरीजों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा है।
अस्पताल में नहीं जनरल सर्जन
नागरिक अस्पताल में करीब साढ़े चार साल से जनरल सर्जन भी नहीं है। मरीजों को ऑपरेशन के लिए अग्रोहा मेडिकल या फिर निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। अस्पताल में रहे सर्जन डॉ. ओपी दहमीवाल के जाने के बाद यहां किसी की तैनाती नहीं हुई है।
हड्डी रोग विशेषज्ञ ने कार्यभार संभाल लिया है। ऑपरेशन के लिए सी-आर्म मशीन की जरूरत होती है जो कि नहीं है। इसके लिए मांग आ चुकी है। जल्द ही ये मशीन मंगवा ली जाएगी ताकि मरीजों को फायदा हो सके। – डॉ. बुधराम, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, नागरिक अस्पताल, फतेहाबाद।
[ad_2]