{“_id”:”68f5018b8201bc5aa904c839″,”slug”:”video-the-markets-were-crowded-a-day-before-diwali-2025-10-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”रोहतक: दीपावली से एक दिन पहले बाजारों में रही भीड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दीपावली को लेकर रविवार को भी बाजार खुले रहे। दिनभर बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बनी रही। किसी घरों के लिए सजावट का सामान तो किसी ने लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमाओं की खरीदारी की। वहीं, सर्दी की आहट के मद्देनजर कपड़ों की खरीदारी भी ग्राहक करते देखे गए। अनेक स्थानों पर सेल भी लगी । देर शाम तक भी बाजारों में भीड़ बनी रही। पटाखों की खरीदारी भी हुई। भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से एहतियातन सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। किला रोड पास स्थित भिवानी स्टैंड पर मचान बनाया गया है जहां से पुलिसकर्मी हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा बाजारों में पुलिस पैदल भी गश्त कर रही हैं। सादे कपड़ों में भी पुलिस भीड़ के बीच घूम रही है। यातायात व्यवस्था के लिए शहर में 12 जगह नाके भी लगाए गए हैं।
[ad_2]
रोहतक: दीपावली से एक दिन पहले बाजारों में रही भीड़