in

Fatehabad News: बचपन के रंगों में रंगा बाल भवन, 35 स्कूलों के 350 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा Haryana Circle News

Fatehabad News: बचपन के रंगों में रंगा बाल भवन, 35 स्कूलों के 350 बच्चों ने दिखाई प्रतिभा  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से बाल भवन परिसर में आयोजित राज्यस्तरीय बाल दिवस की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का शनिवार को समापन हो गया। 13 अक्तूबर से शुरू हुई यह प्रतियोगिता शृंखला शनिवार को छह विभिन्न आयोजनों के साथ संपन्न हुई।

समापन दिवस पर फतेहाबाद खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने प्रतियोगिताओं का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने मंच से बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उनमें आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता विकसित होती है।

समापन दिवस पर तीसरे और चौथे ग्रुप के लिए एकल गान, देशभक्ति समूह गान, प्रश्नोतरी, ऑन दा स्पॉट स्केचिंग तथा वन एक्ट प्ले जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिले के सरकारी और निजी स्कूलों के लगभग 35 स्कूलों से 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के सफल संचालन में बाल कल्याण परिषद की पूरी टीम सक्रिय रही।

वहीं इस अवसर पर निर्णायक मंडल की भूमिका अमर मोंगा, शकुंतला रानी, ममता रानी, वीना रानी, नीलम रानी, भूपेंद्र सिंह, सुरेश वत्स, कुलदीप अटवाल, कुलविंद्र सिंह, जोनी कुमार ने निभाई। जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि विजेता बच्चों को आगामी जोनल व राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का अवसर दिया जाएगा। साथ ही, सभी विजेता बच्चों को 14 नवंबर को बाल दिवस पर उपायुक्त द्वारा सम्मानित किया जाएगा।


ये रहा शनिवार को हुई प्रतियोगिताओं का परिणाम

देशभक्ति ग्रुप गान में एसबीपी डीएवी पब्लिक स्कूल ने प्रथम, पीडी मेमोरियल स्कूल खाबड़ा कलां ने दूसरा व अकाल अकेडमी रतिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। एकल गान में एसबीपी डीएवी पब्लिक स्कूल की चंचल रानी ने प्रथम, आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल दरियापुर की आयशा ने दूसरा व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र साहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में पीडी मेमोरियल स्कूल खाबड़ा कलां के छात्र कृष व साहिल ने पहला, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के छात्र तरुण व अंशुल ने दूसरा, एसबीपी डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र लक्ष्य व भूपेंद्र शर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में जवाहर नवोदय विद्यालय खारा खेड़ी की टीम ने पहला व पीडी मेमोरियल स्कूल खाबड़ा कलां की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। स्केचिंग ऑन दा स्पॉट के तीसरे ग्रुप में एसबीपी डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र रुद्र प्रताप सिंह ने पहला, सिटी सीनियर सेकेंडरी भिरड़ाना की छात्रा साक्षी ने दूसरा व एसबीपी डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र युगांक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्केचिंग ऑन दा स्पॉट के चौथे ग्रुप में एसबीपी डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र पीयूष ने पहला, अपैक्स पब्लिक स्कूल के छात्र यश ने दूसरा व डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की छात्रा शिक्षा देवी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

[ad_2]

Fatehabad News: दोहरे हत्याकांड में 5 दोषियों को आजीवन कारावास व `1.10 लाख जुर्माने की सजा  Haryana Circle News

Fatehabad News: दोहरे हत्याकांड में 5 दोषियों को आजीवन कारावास व `1.10 लाख जुर्माने की सजा Haryana Circle News

बीमा कंपनियों के साथ मिलकर किसानों का बीमा डकार रहे कृषि विभाग के अधिकारी : मंदीप  Haryana Circle News

बीमा कंपनियों के साथ मिलकर किसानों का बीमा डकार रहे कृषि विभाग के अधिकारी : मंदीप Haryana Circle News