[ad_1]

उन्होंने येलो कलर की कार खरीदी है. सोशल मीडिया पर इसकी फोटोज वायरल हैं. रिपोर्ट्स हैं कि कार डेढ़ करोड़ की है.

निया ने नई कार की पूजा की. इस दौरान वो ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखीं.

निया बहुत खुश और एक्साइटेड दिखीं. फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- सारा पैसा चला गया…EMI शुरू.

इसके बाद निया शर्मा अपनी नई गाड़ी में दीवाली पार्टी में पहुंची थी.

निया शर्मा के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार उन्हें शो लाफ्टर शेफ में देखा गया था. उन्हें शो जमाई राजा से नेम-फेम मिला था.
Published at : 19 Oct 2025 08:24 AM (IST)
[ad_2]
जमाई राजा फेम निया शर्मा ने खरीदी मर्सिडीज, करोड़ों में है कीमत, बोलीं- सारा पैसा चला गया, EMI शुरू