in

Gurugram News: हर घर से कूड़ा उठाने की योजना में अभी देरी करना होगा इंतजार Latest Haryana News

Gurugram News: हर घर से कूड़ा उठाने की योजना में अभी देरी करना होगा इंतजार  Latest Haryana News

[ad_1]

अगले साल ही शुरू होने की संभावना, सिर्फ खानापूर्ति हो रही

अमर उजाला ब्यूरो

गुरुग्राम। गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र मेंं हर घर से कूड़ा उठाने की योजना के लिए जनता को अभी इंतजार करना होगा। दिवाली तक इस योजना काे शुरू किया जाना था मगर अब अगले साल ही शुरू होने की संभावना है। शहर में हर घर से कूड़ा उठाने की बहुप्रतीक्षित योजना 16 महीने बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाई है। घरों से कूड़ा उठाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है।

बता दें कि बीते 16 माह से न तो घरों से कूड़ा उठ रहा है और न ही घरों से कूड़ा बंधवाड़ी लैंडफिल साइट तक पहुंच रहा है। 16 माह से निगम की तरफ से कूड़ा एकत्रित करने, घरों से कूड़ा उठाने और बंधवाड़ी में कूड़ा निस्तारण के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा पिछले डेढ़ साल में पांच बार प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय भेजा गया लेकिन हर बार मुख्यालय के अधिकारियों की कथित लापरवाही और उदासीनता के कारण इन प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया गया। मुख्यालय के अधिकारियों की इसी कार्यशैली के कारण कूड़ा एकत्रित करने की यह महत्वपूर्ण योजना सिरे नहीं चढ़ पा रही है।

300 वाहनों से ही कूड़ा उठाया जा रहा

योजना लागू न होने और कूड़ा कलेक्शन में खानापूर्ति के कारण शहर के निवासी पिछले डेढ़ साल से लगातार परेशानियों से जूझ रहे हैं। शहर के चौक-चौराहों, मार्केट एरिया और रिहायशी कॉलोनियों के बाहर कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। दिवाली के दौरान जगह-जगह कूड़ा जमा है। सिर्फ 300 वाहनों से ही कूड़ा उठाया जा रहा है। जरूरत 400 वाहनों की है।

डेढ़ साल में पांच बार फेल हुए प्रस्ताव

गुरुग्राम नगर निगम पिछले डेढ़ साल से नई एजेंसियों को शामिल कर डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को प्रभावी बनाने का प्रयास कर रहा है लेकिन मुख्यालय की मंजूरी न मिलने से मामला अटका हुआ है। सूत्रों के अनुसार, निगम ने अब तक पांच बार नई रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) तैयार कर मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा, लेकिन हर बार यह नामंजूर कर दिया गया। मुख्यालय से नई आरएफपी की मंजूरी न मिलने के कारण निगम अभी तक घरों से कूड़ा उठाने के लिए नई और सशक्त व्यवस्था लागू नहीं कर पाया है। हालांकि निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने दिसंबर तक घरों से कूड़ा उठाने की योजना को सौ फीसदी तक सिरे चढ़ाने का दावा किया हुआ है। बीते साल भी दीपावली के समय शहर के निवासी कूड़े के ढेरों और घरों से कूड़ा न उतने के कारण भारी परेशानियों से जूझने को मजबूर हुए थे। इस बार भी हालात सुधरने के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।

घरों से कूड़ा एकत्रित करने के लिए निगम के 300 वाहन चल रहे हैं। जल्द ही कूड़ा एकत्रित करने को लेकर नया प्रपोजल आ जाएगा। इसके बाद उसी के अनुसार इसकी टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए साल की शुरुआत तक योजना चालू हो जाएगी।

– सुंदर श्योराण, कार्यकारी अभियंता, नगर निगम, गुरुग्राम

[ad_2]
Gurugram News: हर घर से कूड़ा उठाने की योजना में अभी देरी करना होगा इंतजार

Gurugram News: कासन के लोगों काे मिलेगी झील की सौगात, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा  Latest Haryana News

Gurugram News: कासन के लोगों काे मिलेगी झील की सौगात, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा Latest Haryana News

भारत या चीन नहीं, अब इस देश में अपने प्रोडक्ट बनाएगा Apple, जानिए पूरी जानकारी Today Tech News

भारत या चीन नहीं, अब इस देश में अपने प्रोडक्ट बनाएगा Apple, जानिए पूरी जानकारी Today Tech News