{“_id”:”68f48e4a41d913570f0909ca”,”slug”:”video-video-of-dadri-police-distributing-liquor-at-mini-secretariat-went-viral-on-social-media-leading-to-the-city-shos-suspension-2025-10-19″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी दादरी पुलिस की लघु सचिवालय में शराब बांटने की वीडियो, सिटी SHO को किया सस्पेंड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
दादरी जिला पुलिस की एक वीडियो शनिवार रात को सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें स्थानीय लघु सचिवालय परिसर में दादरी सिटी पुलिस थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी शराब की बोतल को दिवाली की मिठाईयों के साथ बैग में डालते नजर आ रहे थे।
वीडियो में निजी के अलावा पुलिस की सरकारी गाड़ी भी दिखाई दे रही है। बैगों में मिठाईयां व शराब की बोतलें लेकर पुलिसकर्मी लघु सचिवालय के अंदर ले जाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के संज्ञान में भी आईं।
जिस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दादरी सिटी पुलिस थाना प्रभारी पीएसआई सन्नी को निलंबित करते हुए उन्हें लाइन में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं। दादरी डीएसपी मुख्यालय धीरज कुमार ने रविवार को पत्रकारवार्ता के दौरान यह जानकारी दी।
डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर सिटी एसएचओ की वीडियो वायरल हुई थी। जिसमें वे शराब की बोतल हाथ में लेकर किसी को दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में शनिवार को ही सिटी पुलिस थाना प्रभारी को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि वीडियो में और कौन-कौन मौजूद थे, उनके बारे में पता किया जा रहा है। वीडियो में जो अन्य लोग दिखाई दे रहे हैं, उनके खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी दादरी पुलिस की लघु सचिवालय में शराब बांटने की वीडियो, सिटी SHO को किया सस्पेंड