“_id”:”66e48bcc824e3d7c77054194″,”slug”:”supplementary-examinations-of-secondary-and-senior-secondary-will-start-from-october-16-bhiwani-news-c-21-hsr1027-463626-2024-09-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Bhiwani News: 16 अक्तूबर से शुरू होंगी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षाएं”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, भिवानी
Updated Sat, 14 Sep 2024 12:30 AM IST
Trending Videos
भिवानी। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से संचालित करवाए जाने वाली सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक / मुक्त विद्यालय) की पूरक परीक्षाएं 16 अक्तूबर से शुरू होंगी। परीक्षाओं का तिथि बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।
Trending Videos
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव ने बताया कि सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) सीटीपी, ओसीटीपी, री-अपीयर, कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की परीक्षाएं 16 अक्तूबर से आरंभ होकर 9 नवंबर तक संचालित होंगी।
उन्होंने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं 16 अक्तूबर से आरंभ होकर 24 अक्तूबर तक तथा सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षाएं नौ नवंबर तक संचालित होंगी। इसके अतिरिक्त डीएलएड प्रवेश वर्ष 2023-25 की प्रथम वर्ष (नियमित) (केवल अल्पसंख्यक कॉलेजों के लिए) परीक्षाएं 16 अक्तूबर से आरंभ होकर 26 अक्तूबर तक संचालित करवाई जाएगी। सभी परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
Bhiwani News: 16 अक्तूबर से शुरू होंगी सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की पूरक परीक्षाएं