[ad_1]
सीबीआई की कार्रवाई के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। आखिरी कृष्णू के साथ इनका क्या रिश्ता है। ज्यादातर वायरल तस्वीरें नवजोत सिंह सिद्धू के साथ हैं। इनमें कृष्णू सिद्ध के बेटे की रिसेप्शन पार्टी में नजर आता है। नाभा जेल में सुखपाल सिंह खैरा से मुलाकात के दौरान भी वह सिद्धू के साथ है।
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के साथ कृष्णू अपना बर्थ डे मना रहा है। इसी तरह आईएएस और आईपीएस अफसरों के साथ उनके ऑफिस में मुलाकात की भी उसकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। बिचौलिया कृष्णू आखिरकार इन नेताओं और अफसरों के साथ किस प्रकार का संबंध और काम रखता था, अब इसकी जांच भी सीबीआई कर रही है।
चैट के आधार पर हो सकती है कार्रवाई
सीबीआई चंडीगढ़ के एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को कुछ सबूत हाथ लगे हैं। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कृष्णू और डीआईजी भुल्लर के बीच जिन मोबाइल नंबरों और व्हाट्सएप के जरिए रिश्वत लेने की बात हो रही थी, उसमें कृष्णू के व्हाट्सएप चैट में कई नेताओं, आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों की चैट सामने आई है।
चैट में कृष्णू ने कई अफसरों व नेताओं के साथ लोगों के काम कराने और फाइल क्लीयर कराने को लेकर चैट कर रखी है। सीबीआई इन चैट के आधार पर उन नेताओं और अफसरों से पूछताछ कर सकती है। बिचौलिया कृष्णू चंडीगढ़ और मोहाली स्थित पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से समय-समय पर मिलने जाता था।
[ad_2]
रिश्वत कांडः डीआईजी के साथ पकड़ा गया बिचौलिया आईपीएस-आईएएस से करता था चैट, सिद्धू और इन नेताओं संग तस्वीरें भी






