[ad_1]
-द्वारका एक्सप्रेसवे से एनएच-48 को जोड़ता है सेंट्रल पेरिफेरल रोड
अमर उजाला ब्यूरो
गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारका एक्सप्रेसवे से खेड़की दौला टोल प्लाजा (एनएच-48) को जोड़ने वाले जर्जर सेंट्रल पेरिफेरल रोड (सीपीआर) को ठीक कराएगा। 2.67 किलोमीटर सड़क इस पर करीब 24.59 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
द्वारका एक्सप्रेसवे से एनएच-48 को जोड़ने में सीपीआर महत्वपूर्ण सड़क है। अभी सड़क जर्जर हालत में और हजारों वाहनों को रोज परेशानी उठानी पड़ रही है। इस सड़क के साथ काफी सोसाइटियां बसी हुई हैं। ऐसे में अब इस सड़क को जीएमडीए बेहतर कराने जा रहा है। सीपीआर जीर्णोद्धार करने की योजना को सीईओ से मंजूरी मिल चुकी है। इस सड़क के साथ सेक्टर-81, 82,83,84 और 85 के लोगों को राहत मिलेगी। जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण कुमार ने बताया कि सीपीआर जीर्णोद्धार करने की योजना है। इसके बन जाने से न्यू गुरुग्राम के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
[ad_2]
Gurugram News: सेंट्रल पेरिफेरल रोड का 24.59 करोड़ से होगा जीर्णोद्धार

