[ad_1]
फतेहाबाद। जिले में धान की खरीद की पिछले कई दिनों से जोर पकड़ रही है। धान की आवक में भी तेजी आई है। इससे प्रतिदिन जिले में 40 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हो रही है। शनिवार तक जिले में कुल धान की खरीद 4,14,675 मीट्रिक टन की हो चुकी है। इसमें से उठान मात्र 2,09,905 मीट्रिक टन का हुआ है।
जिले में पिछले 20 दिनों से धान की कटाई का काम जारी है। इससे अब परमल धान की कटाई का काम लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है। जबकि बासमती धान की कटाई का काम नवंबर माह के अंत तक जारी रहेगा। वहीं परमल धान की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीद प्रक्रिया 15 नवंबर के बाद बंद हो जाएगी। ऐसे में किसान जल्द से जल्द फसलों को मंडी लेकर पहुंच रहे हैं, ताकि सरकारी खरीद का लाभ ले सकें।
जिले में अभी तक धान की कुल खरीद 4,14,675 मीट्रिक टन की हुई है। इसमें से उठान 2,51,036 मीट्रिक टन का हो सका है। ऐसे में अनाज मंडियों में 60 फीसदी धान का उठान हो सका है। इससे अनाज मंडियां पूरी तरह से धान की फसल से अटी हुई है। उठान प्रक्रिया धीमी होने से 26,554 किसानों का 5 करोड़ 80 लाख का भुगतान अटका हुआ है।
खरीद एजेंसियों की ओर से की गई (खरीद मीट्रिक टन में )
एजेंसी-खरीद- उठान
खाद्य आपूर्ति विभाग-125861-72523
वेयर हाउसिंग कॉरपोशन-138473-93374
हैफेड़-150341-85139
:: मार्केट कमेटी की ओर से रविवार को अनाज मंडी की छुट्टी रहेगी। इसके बाद सोमवार से अगर कोई किसान मंडी में फसल लेकर आता है तो उसकी फसल की खरीद की जाएगी। किसानों से अपील है कि वें अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर ही मंडी में लेकर आएं।
-राजेश नैन, मंडी सुपरीवाइजर, मार्केट कमेटी, फतेहाबाद।
[ad_2]


