in

Fatehabad News: धान की कटाई के काम में आई तेजी, 4,14,675 मीट्रिक टन की हुई खरीद Haryana Circle News

Fatehabad News: धान की कटाई के काम में आई तेजी, 4,14,675 मीट्रिक टन की हुई खरीद  Haryana Circle News

[ad_1]

फतेहाबाद। जिले में धान की खरीद की पिछले कई दिनों से जोर पकड़ रही है। धान की आवक में भी तेजी आई है। इससे प्रतिदिन जिले में 40 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हो रही है। शनिवार तक जिले में कुल धान की खरीद 4,14,675 मीट्रिक टन की हो चुकी है। इसमें से उठान मात्र 2,09,905 मीट्रिक टन का हुआ है।

जिले में पिछले 20 दिनों से धान की कटाई का काम जारी है। इससे अब परमल धान की कटाई का काम लगभग 70 फीसदी पूरा हो चुका है। जबकि बासमती धान की कटाई का काम नवंबर माह के अंत तक जारी रहेगा। वहीं परमल धान की एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) पर खरीद प्रक्रिया 15 नवंबर के बाद बंद हो जाएगी। ऐसे में किसान जल्द से जल्द फसलों को मंडी लेकर पहुंच रहे हैं, ताकि सरकारी खरीद का लाभ ले सकें।

जिले में अभी तक धान की कुल खरीद 4,14,675 मीट्रिक टन की हुई है। इसमें से उठान 2,51,036 मीट्रिक टन का हो सका है। ऐसे में अनाज मंडियों में 60 फीसदी धान का उठान हो सका है। इससे अनाज मंडियां पूरी तरह से धान की फसल से अटी हुई है। उठान प्रक्रिया धीमी होने से 26,554 किसानों का 5 करोड़ 80 लाख का भुगतान अटका हुआ है।


खरीद एजेंसियों की ओर से की गई (खरीद मीट्रिक टन में )

एजेंसी-खरीद- उठान

खाद्य आपूर्ति विभाग-125861-72523

वेयर हाउसिंग कॉरपोशन-138473-93374

हैफेड़-150341-85139


:: मार्केट कमेटी की ओर से रविवार को अनाज मंडी की छुट्टी रहेगी। इसके बाद सोमवार से अगर कोई किसान मंडी में फसल लेकर आता है तो उसकी फसल की खरीद की जाएगी। किसानों से अपील है कि वें अपनी फसल को पूरी तरह से सुखाकर ही मंडी में लेकर आएं।

-राजेश नैन, मंडी सुपरीवाइजर, मार्केट कमेटी, फतेहाबाद।

[ad_2]

Fatehabad News: निजी बस चालकों-परिचालकों की ड्रेस अनिवार्य, विद्यार्थी टिकट लेकर ही कर सकेंगे सफर  Haryana Circle News

Fatehabad News: निजी बस चालकों-परिचालकों की ड्रेस अनिवार्य, विद्यार्थी टिकट लेकर ही कर सकेंगे सफर Haryana Circle News

रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा: संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर कूदकर ट्रक में घुसी कार, चालक सहित दो युवकों की मौत  Latest Haryana News

रेवाड़ी में दर्दनाक हादसा: संतुलन बिगड़ने से डिवाइडर कूदकर ट्रक में घुसी कार, चालक सहित दो युवकों की मौत Latest Haryana News