[ad_1]
अंबाला सिटी। एनसीडी विभाग की ओर से जागरूकता अभियान पखवाड़े के तहत अब शहरी क्षेत्रों में भी मरीजों की जांच के लिए विशेष जांच शिविर लगाए जांएगे। ये शिविर 20 सितंबर तक जारी रहेंगे। इन शिविरों में शहरी क्षेत्र के 30 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों की जांच होगी।
इसमें बीपी, शुगर, दिल और कैंसर की जांच भी शामिल है। जांच के बाद जिन मरीजों में लक्षण मिलेंगे उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल भेजा जाएगा। पखवाड़े में 15 दिनों तक 40 शिविर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। डॉ़ नीलम कुशवाह ने बताया कि जीवन शैली से जुड़ी बीमारियाें की अगर समय पर जांच हो तो समय रहते उन्हें नियंत्रित किया जा सकता है।
जानकारी के अभाव में होती देरी
एनसीडी विभाग के आंकड़ों अनुसार जिला अंबाला में बीपी के 34 हजार 500, शुगर के 17 हजार 300 मरीज हैं। इसके साथ कैंसर के भी लगभग 350 मरीज पंजीकृत है। डॉ विशाल ने बताया कि जिन लोगों को सांस संबंधी परेशानी होती है। उन्हें समय रहते अपनी जांच करवानी चाहिए। लेकिन लोग भ्रम में रहते हैं और समय पर जांच नहीं करवाते। जब बीमारी पनपने लगती है, तब तक काफी देर हो जाती है। इसलिए समय पर जांच करवाना बेहद जरूरी है।
कैंसर के लिए होगी विशेष जांच
शिविर में कैंसर के लिए भी विशेष जांच होगी। अगर किसी भी मरीज में हल्के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसे छावनी के नागरिक अस्पताल में अग्रिम जांच के लिए भेजा जाएगा। जहां पर मरीज की बायपैप, बॉयोप्सी जांच की जाएंगी।
स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों पर विशेष जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों में शहरी क्षेत्रों के 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की जांच की जाएगी। इसके लिए विभाग ने विशेष टीमें भी बनाई हैं।
नीलम कुश्वाह, नोडल अधिकारी एनसीडी, स्वास्थ्य विभाग अंबाला
[ad_2]
Source link