in

पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्लब क्रिकेटरों की मौत: PAK के साथ होने वाले टी-20 सीरीज से हटा अफगानिस्तान; सीजफायर तोड़कर हमला किया Today World News

पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्लब क्रिकेटरों की मौत:  PAK के साथ होने वाले टी-20 सीरीज से हटा अफगानिस्तान; सीजफायर तोड़कर हमला किया Today World News

[ad_1]

काबुल/इस्लामाबादकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

UN के मुताबिक पाकिस्तानी हमलों में इस हफ्ते अफगानिस्तान के 6 प्रांतों में 37 नागरिक मारे गए और 425 घायल हुए।

पाकिस्तान ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत में हवाई हमला किया। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 क्लब क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने इसकी पुष्टि की है। हमले में सात आम नागरिक घायल हुए हैं।

इस घटना के जवाब में, ACB ने नवंबर में पाकिस्तान में होने वाली ट्राई टी-20 सीरीज से हटने का ऐलान किया है। ACB ने कहा कि यह कदम शहीदों के सम्मान में उठाया गया है। टूर्नामेंट में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और श्रीलंका की टीमें हिस्सा लेने वाली थीं।

अफगान मीडिया टोलो न्यूज के मुताबिक, इन हमलों में अर्गुन और बर्मल जिलों के कई घरों को निशाना बनाया गया। ये इलाका दोनों देशों की बॉर्डर डूरंड लाइन के पास है।

दोनों देश 8 अक्टूबर को शुरू हुए संघर्ष के बाद 15 अक्टूबर की शाम 48 घंटे के लिए सीजफायर पर राजी हुए थे। जो 17 अक्टूबर की शाम को खत्म हो रहा था, लेकिन इसे आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई थी।

अफगानिस्तान में लोगों के मारे जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है…

क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों पर हमला हुआ

ACB ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक बयान जारी कर बताया कि यह हमला पक्तिका प्रांत की राजधानी शराना में एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों पर हुआ।

टीम को 17 और 23 नवंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले खेलने थे। यह पहली बार होता जब अफगानिस्तान, पाकिस्तान की सरजमीं पर उसके खिलाफ खेलता। हालांकि, इससे पहले अफगानिस्तान ने 2023 एशिया कप और इस साल की चैंपियंस ट्रॉफी के मैच पाकिस्तान में खेले थे, लेकिन तब उसका मेजबान टीम पाकिस्तान से मुकाबला नहीं हुआ था।

पाकिस्तानी हमले से काबुल में स्कूल-घरों को नुकसान

तालिबान ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने बुधवार को काबुल पर दो ड्रोन हमले किए। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जाद्रान के मुताबिक, ड्रोन ने एक घर और बाजार को निशाना बनाया। इन हमलों में कम से कम 5 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हैं।

हमले में पास का एक स्कूल भी प्रभावित हुआ। इस स्कूल में 500 से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं और करीब 50 क्लासरूम हैं। हमले के समय छात्र घर जा चुके थे।

स्कूल के अधिकारी मोहम्मद सादिक ने कहा,

QuoteImage

आज जब बच्चे और उनके परिवार लौटे और स्कूल की हालत देखी, तो कई की आंखों में आंसू थे। यह एक शैक्षणिक स्थान है, कोई सैन्य ठिकाना नहीं। इस स्कूल का क्या कसूर था?

QuoteImage

पाकिस्तानी हमले से अफगानिस्तान में अब तक 37 मौतें

UN के मुताबिक पाकिस्तानी हमलों में इस हफ्ते अफगानिस्तान के 6 प्रांतों में 37 नागरिक मारे गए और 425 घायल हुए।

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर नागरिक इलाकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि पाकिस्तान का कहना है कि उसने आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की।

पाकिस्तानी रक्षामंत्री बोले- तालिबान के फैसले दिल्ली से हो रहे

इसके बाद गुरुवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयानबाजी तेज कर दी। उन्होंने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि तालिबान के फैसले दिल्ली से लिए जा रहे हैं। उन्होंने अफगानिस्तान पर भारत के लिए प्रॉक्सी वॉर लड़ने का आरोप लगाया।

जियो न्यूज से बातचीत में आसिफ ने तालिबान से हुए सीजफायर पर कहा, ‘मुझे शक है कि यह सीजफायर टिक पाएगा, क्योंकि अफगान तालिबान को दिल्ली से सहयोग मिल रहा है।’

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पाकिस्तान को उकसाया तो सैन्य कार्रवाई की जाएगी। आसिफ ने कहा कि हमारे पास जवाब देने की पूरी क्षमता है। अगर उन्होंने युद्ध का दायरा बढ़ाया, तो हम हमला करेंगे। लेकिन हम बातचीत के लिए भी तैयार हैं।

डूरंड लाइन को लेकर अफगान-पाक में विवाद

यह संघर्ष पाकिस्तान के काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर हमला से शुरू हुआ था। इसके बाद अफगान ने पाकिस्तान को सीमा विवाद और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहराया।

दरअसल, दोनों देशों के बीच विवाद की जड़ है डूरंड लाइन, जो ब्रिटिश काल में भारत और अफगानिस्तान के बीच खींची गई थी। यह दोनों देशों की पारंपरिक जमीन को बांटती है और दोनों तरफ के पठान इसे कभी स्वीकार नहीं करते।

दोनों देश लम्बे समय से एक-दूसरे पर हमले और आतंकियों को छिपाने का आरोप लगाते रहते हैं। 2021 में अफगानिस्तान हुकूमत पर तालिबान के कंट्रोल के बाद से तनाव और बढ़ गया है।

———————————

ये खबर भी पढ़ें….

पाकिस्तानी सैनिकों की पैंट तक ले गए तालिबान लड़ाके: संघर्ष में जीत के तौर पर दिखाया; अफगान नागरिक बोले- PAK को मुंहतोड़ जवाब देंगे

अफगानिस्तान में तालिबान लड़ाके पाकिस्तान पर जीत का जश्न मना रहे हैं। BBC के पत्रकार दाउद जुनबिश ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें तालिबान लड़ाके पाक सैनिकों की पैंट और हथियार बीच चौराहे पर दिखाते नजर आए। पूरी खबर पढ़ें…

[ad_2]
पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में 3 अफगान क्लब क्रिकेटरों की मौत: PAK के साथ होने वाले टी-20 सीरीज से हटा अफगानिस्तान; सीजफायर तोड़कर हमला किया

Stampede at funeral of Kenya’s former Prime Minister Raila Odinga kills 2 Today World News

Stampede at funeral of Kenya’s former Prime Minister Raila Odinga kills 2 Today World News

रेवाड़ी: जीएसटी कटौती के बाद धनतेरस पर जिले में धन वर्षा  Latest Haryana News

रेवाड़ी: जीएसटी कटौती के बाद धनतेरस पर जिले में धन वर्षा Latest Haryana News