[ad_1]
कुरुक्षेत्र। लघु सचिवालय के सभागार में शुक्रवार को जन विश्वास जन विकास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को बुजुर्ग सम्मान भत्ता 200 रुपये बढ़ाकर 3200 रुपये करके जिले के 1.63 लाख बुजुर्गों को नायब तोहफा दिया है।
साथ ही 26 गांवों के 1353 परिवारों को 100-100 गज के प्लाॅटों के अधिकार प्रमाणपत्र भी दिए गए हैं। ये सभी लाभार्थी शनिवार को अपनी रजिस्ट्री करवा सकते हैं। इससे पहले भी करीब 300 लोगों को अधिकार प्रमाणपत्र का लाभ दिया जा चुका है। इससे पहले राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, भाजपा के जिला अध्यक्ष तिजेंद्र सिंह गोल्डी ने लाभार्थियों को अधिकार प्रमाणपत्र वितरित किए। इस दौरान राज्यसभा सांसद, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने सरकार के तीसरे कार्यकाल की एक साल की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया। मंच से जितेंद्र कुमार, पूनम रानी, सुमन, जगदीश शर्मा, पूजा देवी, सुरेश कुमार, सुदेश, आशा, जसबीर सिंह, रेनू, सुनीता देवी को 100 गज के प्लाॅट के अधिकार प्रमाणपत्र दिए।
लाभार्थियों को आवंटित किए 100-100 गज के प्लाॅट
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि दूसरे फेज में कुरुक्षेत्र के 26 गांवों के 1353 लाभार्थियों को ड्राॅ के माध्यम से 100-100 गज के प्लाॅट अलॉट किए। इनमें से 800 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कार्यक्रम में अधिकार प्रमाणपत्र लेने के लिए पंचकूला भेजा गया है। बचे हुए 553 लाभार्थियों को जिले में आयोजित कार्यक्रम में प्लाॅटों के अधिकार प्रमाणपत्र वितरित किए गए हैं।
मुख्यमंत्री सैनी ने जो कहा, पूरा कर दिखाया : सुधा
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जो कहा, उसे पूरा करके दिखाया है। प्रदेश सरकार ने एक साल में ही 46 संकल्पों को पूरा किया है जबकि 158 संकल्पों पर काम चल रहा है जिन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देते हुए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन करवाए जा रहे हैं। 1 नवंबर से खाते में 2100 रुपये प्रति महीना आने शुरू हो जाएंगे।
[ad_2]
सीएम ने पेंशन बढ़ाकर 1.63 लाख बुजुर्गों को दिया तोहफा : रेखा

