[ad_1]
हरियाणा से राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अक्टूबर माह में 3 स्पेशल ट्रेन शुरू की हैं। जो भिवानी-अजमेर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी, हिसार-सोगरिया(कोटा)-हिसार व मैसूरू-जयपुर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवाओं का संचा
.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार आगामी त्योहारों पर अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेन शुरू की गई हैं। जिनका हरियाणा के हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, गुरुग्राम में ठहराव होगा।
भिवानी-अजमेर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 04733, भिवानी-अजमेर अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 18, 19, 22, 23, 24 व 25 अक्टूबर को (06 ट्रिप) भिवानी से 8.20 बजे रवाना होकर 16.55 बजे अजमेर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04734, अजमेर-भिवानी अनारक्षित स्पेशल रेलसेवा 18, 19, 22, 23, 24 व 25 अक्टूबर को (06 ट्रिप) अजमेर से शाम 5.30 बजे रवाना होकर रात्रि 02.40 बजे भिवानी पहुंचेगी।
- यह ट्रेन रास्ते में चरखी दादरी, झाड़ली, कोसली, जाटूसाना, रेवाड़ी, अटेली, नारनौल, डाबला, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नरेना व किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगीं। इस रेलसेवा में 10 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे
उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 09601, उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय स्पेशल रेलसेवा 18 व 25 अक्टूबर को (02 ट्रिप) उदयपुर सिटी से 10.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 19.15 बजे आगमन व 19.25 बजे प्रस्थान कर अगलेे दिन दिल्ली सराय 02.20 बजे पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09602, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा19 व 27 अक्टूबर को (02 ट्रिप) दिल्ली सराय से सुबह 5.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 11.30 बजे आगमन व 11.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.20 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी।
- रेलसेवा मार्ग में राणाप्रतापनगर, मावली, फतेहनगर, कपासन, चंदेरिया, गंगरार, भीलवाडा, मांडल, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ, नरेना, फुलेरा, आसलपुर जोबनेर, कनकपुरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बस्सी, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, मालाखेडा, अलवर, खैरथल, हरियाणा के रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली कैंट स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 2 थर्ड एसी, 8 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे
हिसार-कोटा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 04735, हिसार-सोगरिया (कोटा) स्पेशल रेलसेवा 18 व 26 अक्टूबर को को (02 ट्रिप) हिसार से सुबह 6.00 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर दोपहर 2.55 बजे आगमन व दोपहर बाद 3.05 बजे प्रस्थान कर रात 9.05 बजे सोगरिया पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04736, सोगरिया(कोटा)-हिसार स्पेशल रेलसेवा 19 व 27 अक्टूबर को को (02 ट्रिप) सोगरिया से रात 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन जयपुर स्टेशन पर दोपहर बाद 2.50 बजे आगमन व 3.00 बजे प्रस्थान कर 11.05 बजे हिसार पहुंचेगी।
- रेलसेवा मार्ग में सिवानी, सादुलपुर, रामपुरा बेरी, लोहारू, सुरजगढ, चिडावा, रतनशहर, झुंझुनूं, डूंडलोद, मुकन्दगढ, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस, चौमू, ढहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, वनस्थली निवाई, ईसरदा, चौथ का बरवाडा, सवाईमाधोपुर, इंद्रगढ सुमेरगंज मंडी, लाखेरी व केशोरायपाटन स्टेशनों पर ठहराव करेगी। जिसमें 1 थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 8 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।
[ad_2]
हरियाणा से राजस्थान के शुरू हुई 3 स्पेशल ट्रेन: भिवानी, हिसार, रेवाड़ी, गुरुग्राम में ठहराव, केवल अक्टूबर माह में मिलेगा फायदा – Panchkula News