{“_id”:”68f0f393f9d259b5d10e7f2d”,”slug”:”video-successful-rescue-of-owl-2025-10-16″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”अंबाला: चूहे पकड़ने वाले गम ट्रैप में फंसा उल्लू, कड़ी मशक्कत के बाद हुआ रेस्क्यू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
वन्य प्राणी विभाग अंबाला एवं वंदे मातरम दल अंबाला की टीम ने संयुक्त बचाव अभियान चलाते हुए मॉडल टाउन से उल्लू की जान बचाई है। यह अभियान दो घंटे तक चला। उल्लू गंभीर रूप से चूहे पकड़ने वाले गम ट्रैप में फंस गया था और अपने पंखों व शरीर पर चिपके गोंद के कारण हिलने-डुलने में असमर्थ था। सूचना प्राप्त होते ही वन्य प्राणी विभाग अंबाला और वंदे मातरम दल अंबाला टीम मौके पर पहुंची। वंदे मातरम दल के संस्थापक भरत सिंह ने बताया कि टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उल्लू को सुरक्षित रूप से गम ट्रैप से मुक्त किया। पूरी प्रक्रिया के दौरान विशेषज्ञों ने अत्यंत सावधानी से उसके पंखों से गोंद को साफ किया ताकि उसकी त्वचा व पंखों को कोई स्थायी क्षति न पहुंचे। उल्लू को प्राथमिक उपचार के पश्चात सुरक्षित रखा गया है और वह वन्य प्राणी विभाग की निगरानी में स्वस्थ हो रहा है। इस मौके पर वन्य प्राणी विभाग एवं वंदे मातरम् दल से राहुल हांडा भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि चूहे पकड़ने के लिए गोंद का प्रयोग न करें। ऐसे गम ट्रैप न केवल चूहों के लिए, बल्कि निर्दोष पक्षियों, छिपकलियों, गिलहरियों और छोटे वन्य जीवों के लिए भी जानलेवा साबित होते हैं।